सनी देओल की रिजेक्ट की हुई फिल्म से शाहरुख बने थे स्टार, 4 करोड़ में बनी फिल्म ने की रिकोर्डतोड़ कमाई

सनी देओल ने एक फिल्म को रिजेक्ट किया और ये फिल्म चली गई शाहरुख खान के पास. बस फिर क्या था उन्होंने एक्टिंग के ऐसे जौहर दिखाए कि वह स्टार बन गए. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सनी देओल ने की रिजेक्टेड फिल्म ने शाहरुख को बनाया स्टार
नई दिल्ली:

Sunny Deol's Rejected Film Made Shah Rukh Khan Superstar: 1990 के दशक के गाने और फिल्में आपको पसंद हैं तो दीवाना फिल्म का गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी”…आपने जरुर सुना होगा. शाहरुख खान, ऋषि कपूर और दिव्या भारती स्टारर यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गानों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. यह गाना उस दौर में हर गली मोहल्ले में बजता था. जहां यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया था तो वहीं इस गाने को लेकर. फिल्म के दोनों हीरो शाहरुख खान और ऋषि कपूर आपस में भीड़ गए थे. इस गाने को 1990 के दशक के मशहूर सिंगर विनोद राठौड़ ने गाया था. और यही गाना शाहरुख खान और ऋषि कपूर के बीच टेंशन की वजह बन गया. यही नहीं इस हिट मूवी के लिए शाहरुख खान फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बाद में जब  शाहरुख को  यह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने भी इस फिल्म के लिए  इनकार कर दिया था.

साल 1992 में जब ऋषि कपूर और दिव्या भारती की फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई तो फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. दीवाना बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म की कहानी हो या गाने खूब पसंद किए गए. फिल्म ने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई कर के मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था. फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे. चार करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.

बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद सनी देओल थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके  बाद इस रोल को शाहरुख खान ने किया. सनी देओल की रिजेक्ट की हुई फिल्म से शाहरुख रातोंरात सुपरस्टार बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी के पिता एक्टर धर्मेंद्र ने मेकर्स को शाहरुख खान की सिफारिश की थी. वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी के इनकार के बाद एक्टर अरमान कोहली को भी मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन निर्माता शबनम कपूर के साथ अरमान की किसी पर्सनल प्रॉब्लम के कारण उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा था.

Advertisement

वहीं सिंगर विनोद राठौड़ 1990 के दशक में कई बड़े सितारों की आवाज हुआ करते थे. तब इंडस्ट्री में विनोद राठौड़ का नाम और उनके गाने कुछ कदर हिट थे कि हर एक्टर उनकी आवाज को अपनी आवाज बनाकर परदे पर हिट होना चाहता था. ऐसे में शाहरुख चाहते थे इस फिल्म  के लिए विनोद राठौड़ का गाया हुआ गाना उनके ऊपर फिल्माया जाए, लेकिन ऋषि कपूर चाहते थे कि यह गाना उन पर फिल्माया जाए. इसी बात को लेकर टेंशन इतनी बढ़ गई कि फिल्म की प्रोड्यूसर शबनम को बीच-बचाव करना पड़ा. शबनम ने फैसला लिया कि यह गाना शाहरुख पर फिल्माया जाएगा. जब यह फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म के साथ ही यह गाना भी सुपरहिट हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: तनाव में पूरी टीम, लेकिन Haris Rauf ने दिखाया दिल! फैन गर्ल के साथ क्या हुआ?