शाहरुख खान खुद को मानने लगे बूढ़ा! साउथ के स्टार्स से ये अपील करते हुए बोले मुझे इस उम्र में अब...

शाहरुख खान दुबई में हुए एक इवेंट में बात कर रहे थे. इस दौरान साउथ के फैन्स से बात करते हुए उन्होंने खुद ही खुद की उम्र याद दिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान ने दुबई में साउथ के फैन्स से की बात
नई दिल्ली:

सुपरस्टार शाहरुख खान ने भारत के गणतंत्र दिवस पर दुबई के ग्लोबल विलेज में मंच संभाला और सिनेमा में अपने 29 साल के शानदार सफर का जश्न मनाया. इस इवेंट के दौरान शाहरुख ने अपने साउथ इंडियन फैन्स के लिए भी दिल छूने वाले कुछ मोमेंट्स दिए. उनसे बात करते हुए साउथ के कुछ सबसे बड़े सितारों जैसे अल्लू अर्जुन, प्रभास, यश, थलपति विजय और रजनीकांत को अपने दोस्त बताया. उन्होंने उनके डांस मूव्स के बारे में भी बात की और चुटकी ली.

शाहरुख ने 80,000 से ज्यादा फैन्स के लिए परफॉर्म किया जिन्होंने उन्हें खूब चीयर किया. यह क्लिप जल्द ही वायरल हो गई और कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. एक वीडियो में शाहरुख ने अपने साउथ के फैन्स का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे सभी फैन्स जो दक्षिण भारत से हैं, केरल, कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु से हैं, वहां मेरे बहुत सारे दोस्त हैं. अल्लू अर्जुन, प्रभास, राम चरण, यश, महेश बाबू, थलपति विजय, रजनीकांत और कमल हासन." अपने मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने अपने साउथ के स्टार्स से मजाक में रिक्वेस्ट की कि वे “इन तेज-तर्रार डांस मूव्स को करना बंद करें” और कहा कि इस उम्र में उनके लिए इन मूव्स को करना मुश्किल हो रहा है.

किंग खान ने फैन्स को अपनी आने वाली फिल्म किंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कन्फर्म किया कि फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करेंगे जिन्होंने पहले ब्लॉकबस्टर पठान को डायरेक्ट किया था. शाहरुख ने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ कोलैब करने का इशारा दिया और खुलासा किया कि अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

सुपरस्टार ने कहा, “मैं आपको फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता लेकिन मैं आपको कह सकता हूं कि यह मनोरंजक होगी. मैंने पहले बहुत सारे टाइटल इस्तेमाल किए हैं और अब हमारे पास अच्छे टाइटल खत्म हो गए हैं. शाहरुख खान इन एंड एज कैसे कहें? शाहरुख खान किंग ये थोड़े शोऑफ लग सकता है लेकिन जैसे कि हम दुबई हैं और सब जानते हैं कि राजा हमेशा राजा ही रहता है.”

Featured Video Of The Day
The Bads Of Bollywood Web Series: दुनिया जीतने चला Shahrukh Khan का बेटा Aryan Khan | Netflix