VIRAL VIDEO: शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम पहुंचे मंदिर, बप्पा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

सफेद टी शर्ट, जींस के साथ ही कैजुअल लुक में अबराम लाल बाग का राजा मंदिर में नजर आए. वे मंदिर में अपने रिश्तेदारों के साथ गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान के छोटे लाडले अबराम पहुंचे मंदिर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अबराम खान पहुंचे मंदिर
  • बप्पा का लिया आशीर्वाद
  • रिश्तेदारों के साथ गए थे मंदिर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

गणेश जी का आगमन हो चुका है, सभी ने अपने घरों में बप्पा की मूर्ती की स्थापना कर दी है. आम हो या खास सभी भक्ती में मगन नजर आ रहे हैं. हर बार की तरह सलमान खान के घर भी बप्पा आए हैं. जो सितारे स्थापना नहीं भी कर पाए हैं वे भी मंदिर जाकर बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं हाल ही में शाहरुख खान के छोटे लाडले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम खान मुंबई में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सफेद टी शर्ट, जींस के साथ ही कैजुअल लुक में अबराम लाल बाग का राजा मंदिर में नजर आए. वे मंदिर में अपने रिश्तेदारों के साथ गए थे. इस दौरान वे पूजा भी करते दिखाई दिए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैन्स के कमेंट्स की भी लंबी लाइन लगी है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा चलो अच्छा है अबराम ने तो दर्शन किए भगवान के. तो वहीं एक यूजर ने कहा ये कितना प्यारा है. 

Advertisement

बता दें कि अबराम पब्लिक एरिया में कम ही स्पॉट होते हैं. वे ईद, दीवाली जैसे बड़े मौकों पर पिता शाहरुख खान के साथ अपने घर मन्नत की छत से सभी हो धन्यवाद करते दिखाई देते हैं. बता दें कि अबराम के अलावा शाहरुख खान का एक बड़ा बेटा है जिसका नाम आर्यन खान है एक बेटी सुहाना है जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है. 

Advertisement

VIDEO: Ganesh Chaturthi 2022: आयुष शर्मा ने फोटोग्राफरों को बांटा प्रसाद

Featured Video Of The Day
Delhi के Pitampura में Tubata Restaurant Viral Video पर क्या बोले होटल के ओनर | Delhi News | NDTV