शाहिद कपूर ने भाई इशान खट्टर को क्यूट तस्वीरों और झप्पियों-पप्पियों के साथ किया बर्थडे विश, भाभी बोलीं- आप दुनिया के बेस्ट चाचू हो

सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर ने प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों भाइयों की बचपन से लेकर अब तक की कुछ बेहद खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें नजर आ रही है. इसी के साथ शाहिद में अपने लाडले भाई ईशान खट्टर पर कुछ इस तरह जमकर प्यार लुटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहिद कपूर ने भाई इशान खट्टर को क्यूट तस्वीरों और झप्पियों-पप्पियों के साथ किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर आज 27 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के कई सितारे ईशान खट्टर को उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं. इस बीच अपने छोटे भाई को शाहिद कपूर ने बेहद प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश किया है. सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर ने प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों भाइयों की बचपन से लेकर अब तक की कुछ बेहद खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें नजर आ रही हैं. इसी के साथ शाहिद में अपने लाडले भाई पर कुछ इस तरह जमकर प्यार लुटाया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैंस भी भाइयों के प्यार पर प्यार लुटा रहे हैं.

 शाहिद ने ईशान के बर्थडे पर लुटाया प्यार 

 बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर एक दूसरे के साथ बहुत ही स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्सर तस्वीरों में दोनों भाइयों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. शाहिद सोशल मीडिया के जरिये भाई पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. एक बार फिर शाहिद ने ईशान खट्टर को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दोनों की बचपन से लेकर एडवेंचरस ट्रिप तक की बहुत सारी तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर दोनों के प्यार और बॉन्डिंग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों में कभी शाहिद ईशान को किस करते नजर आ रहे हैं तो कभी दोनों एक साथ मस्ती और डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद ने भाई पर प्यार लुटाते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे ईशान, तुम्हारे लिए सिर्फ पप्पियां और झप्पियां'.

भाभी बोलीं-आप दुनिया के बेस्ट चाचू हो 

 आपको बता दें कि ईशान खट्टर एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं जबकि शाहिद नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं. दोनों भाई एक दूसरे के बेहद क्लोज हैं और बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. इसके साथ-साथ भाभी मीरा राजपूत भी ईशान खट्टर के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. उन्होंने हाल ही में ईशान को दुनिया का बेस्ट चाचू बताते हुए बर्थडे विश किया है. आपको बता दें कि ईशान ने साल 2017 में माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा साल 2018 में वो जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क में नजर आए थे.

ऋतिक रोशन वर्कआउट सेशन के बाद हुए स्‍पॉट, हमेशा की तरह नजर आए फिट

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?