फ्री में इन फिल्मों में काम करने के लिए राजी हो गए थे ये पांच सितारे, शाहिद कपूर ने तो फिल्म के लिए मुंडवा लिए थे बाल

कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म सितारे किसी फिल्म के बाद उसकी फीस नहीं लेते. और, ऐसा किसी मजबूरी के चलते नहीं किया जाता बल्कि कई बार अच्छा ऑफर मिलने की खुशी में या शानदार कहानी की खातिर स्टार्स बिना किसी फीस के काम करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दीपिका से लेकर शाहिद तक फ्री में इन फिल्मों में काम कर चुके हैं सितारे
नई दिल्ली:

Actor did movie for free: फिल्म स्टार किसी फिल्म में काम करते हैं तो आम लोग ये मान कर चलते हैं कि उन्हें उस फिल्म की मोटी रकम भी मिली होगी. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म सितारे किसी फिल्म के बाद उसकी फीस नहीं लेते. और, ऐसा किसी मजबूरी के चलते नहीं किया जाता बल्कि कई बार अच्छा ऑफर मिलने की खुशी में या शानदार कहानी की खातिर स्टार्स बिना किसी फीस के काम करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. अब आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो स्टार जिन्होंने बिना एक रुपया भी फीस लिए फिल्म में काम किया है.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण, फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही एक बेहतरीन मॉडल बन चुकी थीं. लेकिन फिल्मों में उनकी शुरुआत होनी थी. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ओम शांति ओम बिना किसी फीस लिए की थी.

राजकुमार राव

राजकुमार राव के एक्टिंग का जलवा भी पूरी दुनिया मान चुकी है. वैसे तो वो बहुत सी फिल्में कर चुके हैं. लेकिन ट्रैप्ड एक ऐसी मूवी थी जिसके लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं किया. इस फिल्म में राजकुमार राव एक घर में कैद हो जाते हैं. वहां वो कैसे सरवाइव करते हैं और कैसे बाहर निकलते हैं. फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग के कायल बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक मौजूद हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को वैसे तो ऑफर्स की कोई कमी नहीं है. लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो नाम की फिल्म बिना किसी फीस लिए की थी.

शाहिद कपूर

एक्शन और रोमांटिक हीरो के रूप में शाहिद कपूर अपनी इमेज क्रिएट कर चुके हैं. लेकिन एक्टिंग के जौहर दिखाने के लिए उन्होंने हैदर को चुना. इस फिल्म की कहानी उन्हें इतनी पसंद आई कि वो बिना फीस के ही ये फिल्म करने के लिए तैयार हो गए.

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर के अंदर हुनर कूट कूट कर भरा है. वो बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर है. ऑफर्स की उनके पास कोई कमी नहीं है. लेकिन फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: Devendra Fadnavis बने BJP की जीत का सबसे बड़ा कारण? | Shubhankar Mishra