शाहिद कपूर: "कबीर सिंह की रिलीज के बाद मैं भिखारियों की तरह मेकर्स के पास गया"

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'जर्सी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से इंटरेक्ट हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि कबीर 'सिंह' की शानदार सफलता के बाद उन मेकर्स को अप्रोच किया था, जिनकी फिल्मों ने 200 से 250 करोड़ का बिजनेस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 'जर्सी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से इंटरेक्ट हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि कबीर 'सिंह' की शानदार सफलता के बाद उन मेकर्स को अप्रोच किया था, जिनकी फिल्मों ने 200 से 250 करोड़ का बिजनेस किया था. शाहिद का ये बयान सुर्खियों में है.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा, "कबीर सिंह की रिलीज के बाद बेगर्स की तरह मैं सभी मेकर्स के पास गया. मैं उन सभी के पास गया जिनकी फिल्मों ने 200 से 250 करोड़ का बिजनेस किया था. मैं कभी उस क्लब का हिस्सा नहीं रहा, इसलिए ये चीजें मेरे लिए नई थीं. इंडस्ट्री में मेरे 15-16 साल के करियर में कभी इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली. इसलिए, जब यह हुआ तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे कहां जाना चाहिए. मेरे लिए सब नया था."

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ में स्नान, पाप धोने पर Osho ने क्या बताया? | NDTV India
Topics mentioned in this article