Shahid Kapoor ने शेयर किया Jersey का नया पोस्टर, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकेगी फिल्म

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अगली फिल्म 'जर्सी (Jersey)' है, और यह भी साउथ की फिल्म का रीमेक है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इसे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहिद कपूर की जर्सी का नया पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर की आखिरी रिलीज फिल्म 'कबीर सिंह' थी जो 2019 में आई थी. फिल्म साउथ की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी, और यह उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अगली फिल्म 'जर्सी (Jersey)' है, और यह भी साउथ की फिल्म का रीमेक है. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर भी एक खबर आई है. शाहिद कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. बता दें कि 'जर्सी' को सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकेगा.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'जर्सी' एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है और उसका टाइटल भी 'जर्सी' ही है. फिल्म में एक क्रिकेटर की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 30 की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत करता है. शाहिद की फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है. 'जर्सी' में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी हैं. शाहिद कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'एक पिता होने के नाते जर्सी का यह मेरा फेवरिट पोस्टर है.'

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Atiq Ahmed के छोटे बेटे Abab को होगी जेल? देखिए पूरी क्राइम कुंडली! | CM Yogi
Topics mentioned in this article