अल्लू अर्जुन बनने में जुटे शाहिद कपूर, क्या पुष्पा 2 की तरह बना पाएंगे फिल्म, तीन कलाकार भी आए साथ

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रमुख, शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी को अपने बैनर तले बिग स्क्रीन एंटरटेनिंग फ़िल्म के लिए फिर से साथ ला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के रास्ते पर शाहिद कपूर
नई दिल्ली:

2025 साजिद नाडियाडवाला का साल होने वाला है. इस साल में उनकी चार बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.  नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रमुख, शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी को अपने बैनर तले बिग स्क्रीन एंटरटेनिंग फ़िल्म के लिए फिर से साथ ला रहे हैं. इसमें तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी हैं. एक्शन से भरपूर यह कमर्शियल एंटरटेनर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है, जिसकी शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी. 

अभी फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया है, लेकिन यह  फिल्म दर्शकों को शानदार मनोरंजन देने का वादा करती है. सिकंदर, हाउसफुल 5, बागी 4 और विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के साथ, साजिद नाडियाडवाला बिना किसी सहयोग के अपने बैनर तले कई मेगा रिलीज़ करने वाले एकमात्र निर्माता बन गए हैं. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत, यह नई फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित है और 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं ऐसे में देखा जाएगा को अगले साल शाहिद कपूर और उनकी फिल्म पुष्पा 2 की चाल चलती हुई दिखाई देगी. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai