शाहिद कपूर ने भाई ईशान के साथ पजामे में किया खूब डांस, VIDEO देख कर फैंस ने पूछा -फिल्म में कब दिखोगे साथ  ?

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर एक वीडियो में पजामा पहनकर डांस करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, "एमजे इन पीजे." वीडियो में दोनों भाई माइकल जैक्सन के स्मूथ क्रिमिनल गाने पर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहिद कपूर ने भाई ईशान के साथ किया माइकल जैक्सन के स्मूथ क्रिमिनल गाने पर डांस
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) बॉलीवुड के कुल ब्रदर्स में से एक हैं. आए दिन मस्ती करते हुए उनके फोटो वीडियो वायरल होते रहते हैं. शनिवार को शाहिद और ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "एमजे इन पीजे." वीडियो में दोनों भाईयों को माइकल जैक्सन के स्मूथ क्रिमिनल गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. दोनों भाई पजामा पहने दिख रहे हैं और डांस कर रहे हैं. वीडियो में उनकी मां नीलिमा अज़ीम भी दिख रही हैं. 

ईशान खट्टर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, "मॉम इन बैक बीइंग क्यूटेस्ट." एक अन्य कमेंट में उन्होंने लिखा, "जम्मा जम्मा पाजाम्मा." दोनों  भाइयों के इस डांस वीडियो पर कई उन्य लोगों ने कमेंट किया है. इस वीडियो पर एक्टर कुणाल खेमू ने भी कमेंट किया है, जो उनके करीबी दोस्त हैं. हंसते हुए इमोजी के साथ उन्होंने लिखा, "बहुत अच्छे लड़के .. अगली बार मैं आपको मून वॉक सिखाऊंगा."

उनके पोस्ट पर कई एक्टर्स के फैन्स ने भी कमेंट किए है. उनमें से एक ने लिखा, ''हम सब इन दोनों भाईयों की जोड़ी को पर्दे पर देखना चाहते हैं. वहीं कई अन्य लोगों ने हंसते हुए  स्टार-आइड, हार्ट और फायर इमोजी कमेंट सेक्शन में छोड़ा है. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर अक्सर एक साथ पोस्ट शेयर करते हैं. हाल ही में शाहिद ने अपने भाई ईशान और कुणाल खेमू समेत अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, "पार्टी."

कुछ हफ्ते पहले शाहिद ने अपने भाई ईशान के साथ एक फैमिली गैदरिंग का एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों भाई प्यार मेरा दीवाना गाने पर डांस करते नजर आए. वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, 'हमें यह हमारी मामा नीलिमा अज़ीम से मिला है.शाहिद कपूर अपने पहले पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं, जबकि ईशान खट्टर उनके दूसरे पति राजेश खट्टर के बेटे हैं.ृ
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे