शाहरुख खान ने 'पठान' के प्रमोशन के लिए 'बांधी कुर्सी की पेटी', FIFA वर्ल्ड कप के फाइनल में दिखेंगे किंग खान

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. किंग खान की यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म पठान का प्रमोशन करने के लिए खास जगह जाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान ने फिल्म पठान का प्रमोशन करने के लिए खास जगह जाने वाले हैं.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. किंग खान की यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने फिल्म पठान का प्रमोशन करने के लिए खास जगह जाने वाले हैं. इन दिनों दुनियाभर में फुटबॉल से सबसे बड़े टूर्नामेंट की फीफा वर्ल्ड कप चल रहा है. इस बार यह कप कतर में हुआ है. 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल है. 

ऐसे में शाहरुख खान ने फाइनल के दिन स्टेडियम में पहुंचकर फिल्म पठान का प्रमोशन करने का फैसला किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है. क्योंकि मैं आ रहा हूं फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल पर.' सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था. इस गाने को दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माया गया है, लेकिन रिलीज होते ही गाना विवादों में आ गया है. बेशर्म गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी को लेकर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ने सवाल उठाए हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?