पति शाहरुख खान के करियर के 30 साल पूरे होने पर इमोशनल हुईं गौरी खान, कहा- वो कल से ज्यादा आज मेहनत करते हैं'

अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में नाम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. शाहरुख खान ने अपने इन 30 सालों में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान, गौरी खान
नई दिल्ली:

अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में नाम कमाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. शाहरुख खान ने अपने इन 30 सालों में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं उनके करियर के 30 साल पूरे होने पर किंग खान की पत्नी गौरी ने सोशल मीडिया पर उनके लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरी खान पति शाहरुख खान की तरह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. 

वह अक्सर अपने चाहने वालों के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. शाहरुख खान के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर गौरी खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता की अपकमिंग फिल्म पठान का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ गौरी खान ने पति शाहरुख के लिए कैप्शन में लिखा, 'हमारे लिए यह समझना मुश्किल है कि वह पिता, पति, दोस्त होने के अलावा क्या करते हैं - और वह लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करते है. केवल एक चीज जो हम समझते हैं वह यह है कि वह कल की तुलना में आज ज्यादा मेहनत करने की कोशिश करते हैं.'

सोशल मीडिया पर गौरी खान का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए. गौरतलब है कि फिल्म दीवाना के साथ उन्होंने सेल्युलाइड पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी,  जो 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी. इसके बाद शाहरुख खान अब तक बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह जल्द फिल्म पठान, जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने Rahul Gandhi पर क्या कहा?