जब शाहरुख खान से उनके सीए ने कहा, गौरी से कुछ सीखिए, महामारी में पैसा कमाने वाली घर की अकेली सदस्य थीं

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दूसरे सीज़न की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है और एक एपिसोड में करण जौहर ने अपने दोस्त शाहरुख खान के बारे में एक मजेदार किस्सा याद किया. एपिसोड में करण और शाहरुख की इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान दोनों गेस्ट थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शाहरुख खान से उनके चार्टेड अकाउंटेंट ने कहा, गौरी से कुछ सीखिए
नई दिल्ली:

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दूसरे सीज़न की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है और एक एपिसोड में करण जौहर ने अपने दोस्त शाहरुख खान के बारे में एक मजेदार किस्सा याद किया. एपिसोड में करण और शाहरुख की इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान दोनों गेस्ट थे. जब दोनों महीप कपूर से बात कर रहे थे, तब करण ने खुलासा किया कि शाहरुख को उनके चार्टेड अकाउंटेंट ने कहा था कि उन्हें अपनी पत्नी से कुछ सीखना चाहिए. करण ने कहा, 'दूसरे दिन शाहरुख ने मुझे इतना हंसाया. उन्होंने कहा, 'जब से महामारी आई है, इस घर में पैसा कमाने वाली एकमात्र परिवार की सदस्य गौरी हैं.' उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट ने फोन किया था और कहा था, 'आप अपनी पत्नी से कुछ क्यों नहीं सीखते? वह घर में एकमात्र फायदा देने वाली सदस्य हैं.'”

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दूसरे सीजन में संजय कपूर की पत्नी महीप, चंकी पांडे की पत्नी भावना, सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह और समीर सोनी की पत्नी एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने वापसी की है. सीज़न में अर्जुन कपूर, बादशाह, मलाइका अरोड़ा, बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ कैमियो करेंगे. 

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि शाहरुख गौरी के इंटीरियर डिजाइनिंग व्यवसाय का जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने कई सेलिब्रिटी घरों को डिजाइन किया है, जिनमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हैं. गौरी ने तारीफ को दरकिनार करते हुए कहा, "उन्हें ये सब बातें कहना पसंद है. वह मुझे थोड़ा प्रचारित करना पसंद करते हैं.” हालांकि, करण गौरी के लिए चीयर करते रहे और कहा, 'आप और आगे बढ़े"

Advertisement

करण के प्रोडक्शन की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज़ के लिए तैयार है. वहीं उनकी फिल्म, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, फरवरी 2023 में रिलीज़ होगी. शाहरुख की जनवरी 2023 में फिल्म पठान रिलीज़ होगी. 
 

Advertisement

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India