Farhan Akhtar On Don 3: डॉन बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं, जिसके पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन नजर आए और दर्शकों का ध्यान खींच लिया. फिर आई शाहरुख खान ने डॉन, जिसमें किंग खान के नए अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया था. वहीं अब जब भी डॉन की बात आती है तो सबके दिमाग में सबसे पहले शाहरुख खान का नाम आता है. लेकिन डॉन 3 से उनका पत्ता कट गया है और रणवीर सिंह ने एंट्री कर ली है. इस वजह से फैंस बहुत निराश हैं. मगर क्या आपको पता है डॉन 2 में शाहरुख खान नहीं बल्कि मेकर्स की च्वाइस कोई और एक्टर था. जी हां खुद फरहान अख्तर ने इसका खुलासा कर दिया है.
ये एक्टर थे पहली पसंद
फरहान अख्तर ने राज शमानी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में ऋतिक रोशन को डॉन का रोल देने का वादा किया था. फरहान ने कहा- मैंने और ऋतिक ने लक्ष्य की थी. हमने साथ में काम करने के साथ अच्छा समय बिताया था. तो मैंने ऋतिक से बात की और कहा- मैं सोच रहा हूं कि डॉन का रीमेक बनाऊं. उन्होंने कहा- ये अच्छा है ड्यूड. मैंने उनसे कहा- मैं पहले लिख लेता हूं फिर तुम्हारे पास आऊंगा.
हालांकि जब फरहान ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी तो वो शाहरुख खान के अलावा किसी को उस रोल के लिए इमेजिन ही नहीं कर पाए. शाहरुख खान का परसौना नहीं बल्कि उनकी ऑफ स्क्रीन पर्सनालिटी की वजह से उन्होंने ये रोल शाहरुख को दिया. फरहान ने कहा- जब मैं ये रोल लिख रहा था तो मेरे दिमाग में सिर्फ शाहरुख खान का चेहरा आ रहा था. हमने साथ में काफी समय बिताया है. पार्टी भी की हैं तो जिस तरह के वो हैं, उनकी सिनेमैटिक इमेज नहीं बल्कि पर्सनालिटी, सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से उन्हें ये रोल दिया. मुझे लगा वो इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर होंगे.
ऋतिक ने समझाई बात
फरहान ने आगे कहा- वो ऋतिक को पहले ही प्रॉमिस कर चुके थे. ऐसे में वो ऋतिक के पास गए और उन्हें सारी सिचुएशन बता दी. ऋतिक को भी लगा कि शाहरुख खान राइट च्वाइस हैं. उन्होंने फरहान से कहा- अगर उन्हें लगता है कि शाहरुख खान सही इंसान हैं तो उन्हें अपनी फिल्म में उन्हें ही कास्ट करना चाहिए.
इसके अलावा यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट ने रणवीर सिंह को डॉन 3 के लिए चुनने का कारण बताया. उन्होंने रोल के लिए अगली पीढ़ी के एक्टर की डिमांड कहते हुए रणवीर सिंह के चार्म की तारीफ की. वहीं उन्होंने कहा कि यह कैरेक्टर को एक नई गहराई देगा. इसके अलावा जब फरहान अख्तर से शाहरुख खान डॉन 3 में ना होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया बताया कि स्क्रिप्ट को लेकर उनके बीच रचनात्मक मतभेद थे. सहयोग करने और कहानी को विकसित करने के उनके प्रयासों के बावजूद, वे निर्देशन को लेकर एकमत नहीं हो पाए और आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया.