इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों और कलाकारों को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा. बहुत सी फिल्मों को रिलीज से पहले इस ट्रेंड का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद ऐसी चर्चा हुई कि बॉयकॉट की वजह से फिल्मों के बिजनेस पर असर हो रहा है. अगले महीने रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर भी बॉयकॉट हो चुका है. ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान को बॉयकॉट करने वालों को लेकर बड़ी बात कही है.
केआरके ने बॉयकॉट करने वालों को कहा है कि अब शाहरुख खान ने वैष्णो देवी मंदिर में माथा भी टेक लिया है और उन्होंने घर वापसी कर ली है. उन्हें अब माफ कर दो. दरअसल सोमवार को शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करते दिखाई दिए. इसके बाद केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर उनके वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, #BoycottbollywoodCompletely #BoycottPathan क्यों ट्रेंड कर रहा है ? अरे यार अब तो शाहरुख खान ने घर वापसी भी कर ली है. वैष्णो देवी मंदिर में माथा भी टेक लिया! अब तो माफ कर दो! सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. उनके और शाहरुख खान के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सोमवार को फिल्म का पहला गाना बेशर्म रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.