Highest Tax Paying Indian Celebrities 2024: सबसे अमीर ही नहीं टैक्स चुकाने में भी शाहरुख खान बने नंबर वन, फॉर्च्यून इंडिया की लिस्ट में ये टॉप 5 सेलेब्स 

Highest Tax Paying Indian Celebrities 2024: फॉर्च्यून इंडिया 2024 की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शाहरुख खान ने बाजी मार ली है. जबकि टॉप 5 में बॉलीवुड ही नहीं साउथ के सुपरस्टार भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Highest Tax Paying Indian Celebrities 2024: फॉर्च्यून इंडिया के 2024 की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में नंबर वन बने SRK
नई दिल्ली:

Highest Tax Paying Indian Celebrities 2024: हुरुन इंडिया 2024 की सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बाजी मारी थी. लेकिन अब सबसे ज्यादा टैक्स भरने की लिस्ट में भी किंग खान आगे निकल गए हैं. दरअसल, फॉर्च्यून इंडिया की हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें स्पोर्ट्स की दुनिया से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों का नाम आया. वहीं SRK ने इस लिस्ट में भी पहले नंबर पर बाजी मार ली है. जबकि सलमान खान, अमिताभ बच्चन और विराट कोहली टॉप 5 में उनके पीछे हैं. 

शाहरुख खान ने 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में दी हैं, जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं अब लिस्ट में 92 करोड़ का 2024 में टैक्स भरने के बाद वह सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. यह फिल्मों से कमाई के अलावा ब्रांड वेंचर्स और उनकी बिजनेस से भी उनकी इनकम शामिल है. 

टॉप 5 की बात करें तो दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार तलपती विजय हैं, जिन्होंने 2024 में 80 करोड़ का टैक्स भुगतान किया है. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार सलमान खान हैं, जिन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा है. 

Advertisement

चौथे नंबर की बात करें तो कल्कि 2898एडी की कामयाबी देख रहे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने 71 करोड़ का टैक्स भरा है. जबकि पांचवे नंबर पर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ का टैक्स 2024 में भरा है. 

Advertisement

इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी 38 करोड़ और सचिन तेंदुलकर 28 करोड़ के साथ  टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं अजय देवगन ने 42 करोड़, रणबीर कपूर ने 36 करोड़ और ऋतिक रोशन ने 28 करोड़ टैक्स भरा है. जबकि कपिल शर्मा ने 26 करोड़ का टैक्स का भुगतान किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द