इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी बॉलीवुड का जलवा है. इंडस्ट्री में हिंदी बोलने वाले लोग सबसे ज्यादा है. जिसकी वजह से बॉलीवुड का हमेशा से इंडस्ट्री में दबदबा रहा है. बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जो एक फिल्म करने के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. फोर्ब्स की साल 2024 की लिस्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस साल किस एक्टर ने सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे शामिल हैं. यहां जानें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में नंबर वन पर कौन है.
नंबर 1 पर है ये एक्टर
हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर शाहरुख खान हैं. शाहरुख खान आखिरी बार डंकी में नजर आए थे. वो एक फिल्म के लिए 150-200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. दूसरे नंबर पर रजनीकांत हैं. वो एक फिल्म के लिए 115-270 करोड़ रुपये चार्ज करता है. तीसरे नंबर पर तलापति विजय हैं. वो एक फिल्म से 130-250 करोड़ कमाते हैं. चौथे नंबर पर आमिर खान हैं, वो आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. आमिर 100-275 करोड़ तक एक फिल्म से कमाते हैं. पांचवें नंबर पर प्रभास हैं, वो एक फिल्म के लिए 100-200 करोड़ लेते हैं.
सातवें नंबर पर हैं सलमान
फोर्ब्स की लिस्ट में छठे नंबर पर तमिल एक्टर अजीत कुमार हैं. वो एक फिल्म के लिए 105-165 करोड़ रुपये लेते हैं. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर सलमान खान ने अपनी जगह बनाई है. वो 100-150 करोड़ एक फिल्म के लिए लेते हैं. आठवें नंबर पर कमल हासन हैं, वो 100-150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. नौवें नंबर पर अल्लू अर्जुन हैं. वो एक फिल्म के लिओ 100-125 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं लास्ट में अक्षय कुमार हैं. वो एक फिल्म से 60-145 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. ये सारे ही बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स हैं जो अपनी हर फिल्म से धमाल मचाते हैं. इन एक्टर्स की ज्यादातर फिल्में हिट ही साबित होती हैं.