करोड़ों की IPL टीम के मालिक हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक की टीम ने दो बार जीती ट्रॉफी तो एक का अभी तक नहीं खुला खाता

IPL 2024 का क्रेज इस वक्त पूरे देश पर छाया हुआ है और इस बीच हम आपको बताएंगे कि किस स्टार की टीम ने कितनी बार ट्रॉफी जीती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KKR के को-ओनर हैं शाहरुख खान
नई दिल्ली:

पूरे देश में इस वक्त IPL का खुमार है. इस शॉर्ट फॉर्म टूर्नामेंट का ग्लैमर अलग ही है. ग्लैमर इसलिए क्योंकि यहां क्रिकेटर्स के साथ साथ नाम जुड़ जाता है बॉलीवुड सेलेब्स का. बॉलीवुड और क्रिकेट इन दोनों का ही क्रेज टॉप पर रहता है और जब दोनों साथ आ जाएं तो भी क्या कहने. IPL का भी कुछ ऐसा ही सीन है. आपने स्टार्स और स्टार किड्स को कई बार मैच देखते देखा होगा. ये क्रिकेटर्स के प्यार के लिए आते हैं क्रिकेटर्स अपने फेवरेट एक्टर्स को देखने का इंतजार करते हैं इस बीच फैन्स के लिए डबल ट्रीट हो जाती है. आज हम आपको इसी डबल ट्रीट की वजह बताने वाले हैं. दरअसल कई स्टार्स आईपीएल की टीमों के मालिक भी हैं.

चलिए आपको बताते हैं कि कौनसी टीम किस स्टार के पास है

कैटरीना कैफ: अरे कैटरीना कैफ का नाम देखते ही हैरान मत होइए. कैटरीना किसी टीम की मालिक नहीं बल्कि CSK यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स की एंबेसडर हैं. ये भी बता देते हैं कैटरीना इससे कैसे जुड़ीं. दरअसल पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी (2010, 2010, 2018, 2021, 2023) CSK की Etihad Airways के साथ एक डील हुई और कैटरीना कैफ इस ब्रैंड की भी एंबेसडर हैं.

शाहरुख खान: शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स यानी कि KKR के को-ओनर हैं. उन्होंने और उनके बच्चों को कई बार स्टेडियम में मैच देखते हुए देखा गया है. बात करें जीत की तो शाहरुख की टीम KKR दो बार IPL जीत चुकी है. एक बार 2012 और एक बार 2014 में.

Advertisement

जूही चावला: जूही चावला भी शाहरुख खान के साथ KKR की को-ओनर हैं. बाकी ये तो हमने बता ही दिया कि इनकी टीम ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है.

Advertisement

प्रीति जिंटा: बॉलीवुड की क्यूट डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं. प्रीति की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी: शिल्पा शेट्टी साल 2009 से लेकर 2015 तक राजस्थान रॉयल्स की को-ओनर रहीं. शिल्पा की टीम ने अभी तक केवल एक आईपीएल जीता वो भी साल 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी