शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने दी बधाई, SRK ने कांग्रेस एमपी को दिया ये मजेदार जवाब

जवान में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए शाहरुख खान को नेशनल अवार्ड मिला, जिस पर पॉलीटिशियन शशि थरूर ने उन्हें बधाई दी, अब उनकी बधाई पर शाहरुख ने मजाकिया ट्वीट पोस्ट किया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड के बादशाह की शशि थरूर ने की तारीफ तो शाहरुख ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को आखिरकार वो सम्मान मिला, जिसके वो दशकों से हकदार थे. अपनी सुपरहिट फिल्म जवान के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला.फिल्म में डबल रोल निभाकर शाहरुख ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ रोमांस के ही नहीं, हर रोल के बादशाह हैं. नेशनल अवार्ड मिलने की खुशी में उनके फैंस के साथ-साथ कई नामी हस्तियों ने भी उन्हें बधाई दी. इन्हीं में से एक थे कांग्रेस नेता शशि थरूर. उन्होंने शाहरुख की तारीफ करते हुए X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'एक नेशनल ट्रेजर को नेशनल अवार्ड मिला, बधाई हो शाहरुख खान'

क्या है मामला?

इस ट्वीट पर शाहरुख ने भी जवाब दिया लेकिन अपने खास और मजाकिया अंदाज में. उन्होंने लिखा...'इतनी सरल तारीफ के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर… इससे ज्यादा शानदार और बड़ी बात समझ में नहीं आती है'. उनका ये ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और इसे 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, लगता है अब शाहरुख थरूर को इंग्लिश में टक्कर दे रहे हैं!"

Advertisement

33 साल के फिल्मी करियर के बाद मिला पहला नेशनल पुरस्कार

बता दें कि शाहरुख खान पिछले 3-4 दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन आज तक उन्हें नेशनल अवार्ड नहीं मिला. जवान ऐसी फिल्म है जिसके लिए उन्हें पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला हैं. यह मूवी एक्शन से भरपूर है, जिसमें कई इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं. इसमें शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे, यह फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपए कमाए थे. इस फिल्म में शाहरुख के अपॉजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई थीं, वहीं, अशलेश ठाकुर, सानिया मल्होत्रा, प्रियामणि, रिधि डोगरा और कैमियो में दीपिका पादुकोण भी थीं.

Advertisement

और आखिर में...
शाहरुख खान ने अपने करियर में स्वदेश, चक दे, देवदास और दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे जैसी शानदार फिल्में की. लेकिन उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जवान के लिए मिला. हालांकि सोशल मीडिया पर माना जा रहा है कि उन्हें स्वदेश के लिए पुरस्कार मिल जाना चाहिए था. लेकिन शाहरुख खान सोशल मीडिया पर उन्हें जो बधाई संदेश मिले हैं, हर संदेश पर रिप्लाई कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress MP Sudha Ramakrishnan News: Delhi में छिन गई सांसद की चेन, Tamil Nadu से MP हैं आर. सुधा
Topics mentioned in this article