बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सिर्फ मुंबई का मन्नत ही नहीं उनके पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज और घर हैं, जिसमें दुबई बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट तक शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपना फर्स्ट अपार्टमेंट कैसे खरीदा था और उसके लिए पैसों की जुगाड़ कैसे की थीं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में जब एक फिल्म को साइन करने के लिए शाहरुख ने मेकर्स से एडवांस में ही मोटी फीस वसूल ली और बाद में इस फिल्म को ठीक तरीके से देखा भी नहीं था. उन्होंने किसी और के कहने पर यह फिल्म साइन की और अपना पहला अपार्टमेंट खरीदा.
इस फिल्म की फीस से शाहरुख ने खरीदा था पहला घर
31 जुलाई 1995 को अबरार अल्वी की लिखी हुई और प्रेम लालवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गुड्डू रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, मनीषा कोइराला, दीप्ति नवल, मुकेश खन्ना और महमूद जैसे एक्टर्स ने काम किया था. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें जो फीस मिली थी, उससे उन्होंने अपना पहला घर खरीदा था. शाहरुख खान ने कहा कि उन्होंने किसी और के भरोसे पर फिल्म साइन की थी. दरअसल, प्रेम लालवानी जब शाहरुख खान को इस फिल्म के बारे में बता रहे थे, तो रो पड़े थे. उन्होंने कहा था कि यह उनके निजी अनुभव से हैं. शाहरुख ने फिल्म इसलिए साइन की क्योंकि प्रेम लालवानी ने शाहरुख को फिल्म साइन करने के लिए काफी पैसे दिए थे और इस फिल्म को साइन करने के बाद ही शाहरुख खान ने अपना पहला लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था.
शाहरुख खान ने नहीं देखी थी पूरी फिल्म
इतना ही नहीं शाहरुख खान ने गुड्डू फिल्म की रिलीज के बाद इस फिल्म को देखा तक नहीं था. शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने केवल वह हिस्सा देखा था जिसके लिए उन्होंने डब किया था. उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया कि वह फिल्म देखते समय नींद में चले गए थे. उन्होंने यह तक कहा था कि उन्हें फिल्म पर कोई भरोसा नहीं था. बता दें कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी और एक एवरेज मूवी थी. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल उनकी मूवी जवान, पठान और डंकी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था और जल्द ही शाहरुख सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी.
इस फिल्म में एक्टिंग कर शाहरुख खान ने मेकर्स को दिया था धोखा, मोटी फीस से खरीद लिया था लग्जरी अपार्टमेंट
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सिर्फ मुंबई का मन्नत ही नहीं उनके पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज और घर हैं, जिसमें दुबई बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट तक शामिल हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस फिल्म में एक्टिंग कर शाहरुख खान ने मेकर्स को दिया था धोखा
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America के टारगेट सेट हो चुके हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article