शाहरुख खान ने शुरू कर दिया 'पठान' वाला काम, #AskSRK में फैन्स के इन तीन सवालों के जवाब जो बार-बार पढ़ना चाहेंगे आप

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले शाहरुख खान ने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. इस फिल्म से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख खान ने शुरू कर दिया 'पठान' वाला काम
नई दिल्ली:

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले शाहरुख खान ने पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. इस फिल्म से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन किया था. उन्होंने ट्विटर पर इसके जरिए पठान का पूरा प्रमोशन कर दिया था. जिसका असर यह हुआ कि पठान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. अब शाहरुख खान ने पठान वाला काम जवान के साथ भी शुरू कर दिया है. जी हां, बुधवार को #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान वह फैंस से रूबरू हुए है. 

शाहरुख खान ने फैंस से बात करते हुए उनके कई सवालों के जवाब भी दिए है, लेकिन किंग खान के तीन सवालों के जवाब सुन न केवल आप हैरान होंगे बल्कि आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे. एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि तुम क्या अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो ? फैन के इस सवाल का किंग खान ने मजेदार जवाब किया और उनकी बोलती बंद कर दी. उन्होंने अपने जवाब में लिखा, तुम क्या अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो??

Advertisement
Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरे फैन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कितने घंटे की फिल्म बनाई है ? इस पर शाहरुख खान ने कहा, आपके पास कितना टाइम है ? उतनी ही देख लेना, बहुत बिजी लगते हो.' तीसरे फैन ने लिखा, 'गुरु जी, बारिश में जवान होते हो या नौजवान.' इस पर किंग खान ने जवान दिया, 'आपके सवाल से लग रहा है कि आप बारिश में विद्धावान होते हो.' इनके अलावा शाहरुख खान ने अपने अन्य फैंस के भी सवालों के जवाब दिया है. 

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Donald Trump ये क्यों बता रहे हैं कि सीजफायर उन्होंने कराया? | Muqabla