शाहरुख खान की बहन शहनाज हैं बेहद खूबसूरत, गालों की डिंपल और स्माइल देख कर फैंस बोले- ये तो एकदम कॉपी दिखती हैं

बेटी सुहाना और पत्नी गौरी के अलावा भी शाहरुख के जीवन में एक महिला हैं जो उनके बेहद करीब हैं, वो महिला हैं शाहरुख की बड़ी बहन शहनाज. बहुत ही कम लोग शाहरुख की बहन शहनाज के बारे में जानते हैं, वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख के लिए बेहद खास हैं उनकी बहन शहनाज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी मेहनत के दम पर फिल्म जगत में बड़ा नाम बनाया है. अब शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेटी सुहाना और पत्नी गौरी के अलावा भी शाहरुख के जीवन में एक महिला हैं जो उनके बेहद करीब हैं, वो महिला हैं शाहरुख की बड़ी बहन शहनाज. बहुत ही कम लोग शाहरुख की बहन शहनाज के बारे में जानते हैं, वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

शाहरुख के करीब हैं शहनाज

शहनाज का पूरा नाम शहनाज लालारुख खान है. कुछ ही हफ्तों पहले शहनाज ने अपना जन्मदिन मनाया है. शहनाज को कई बार शाहरुख खान के साथ देखा गया है. जब आर्यन खान जेल से घर लौटे थे तब शाहरुख खान के घर के बाहर शहनाज को देखा गया था. हालांकि वो चमक-दमक से दूर रहती हैं और उन्हें देख इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान की बहन हैं.

एक हादसा और बदल गई शहनाज की जिंदगी

शहनाज के जीवन से जुड़े कुछ बेहद दर्दनाक किस्से भी हैं. शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया था कि उनकी बहन शहनाज डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं और उन्होंने बेहद बुरा समय भी देखा है. दरअसल, शाहरुख के पिता की मौत का सदमा शहनाज को काफी गहरा लगा था. वह पिता के शव को देख गिर गईं और उनके सिर में चोट भी आई. भारत में डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया तो विदेश में उनका इलाज चला. शहनाज काफी पढ़ी लिखी और इंटेलिजेंट भी थी, लेकिन उस एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal