71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख़ ख़ान ने आखिरकार अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया, जो तीन दशकों से ज्यादा लंबे उनके सफर में काफी समय से बनता था. 33 सालों से बेहतरीन अभिनय और बेमिसाल करिश्मे से भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले इस सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने सरकार, ज्यूरी और अपने अनगिनत फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें 2023 में रिलीज़ हुई एटली निर्देशित "जवान" के लिए यह सम्मान दिलाया.
शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर धन्यवाद करते हुए वीडियो शेयर किया है और उसे अपने ख़ास अंदाज़ और इमोशन के साथ कैप्शन भी दिया है. "मुझे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. जूरी, I&B मिनिस्ट्री का शुक्रिया… इस सम्मान के लिए भारत सरकार का आभार. मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं भावुक हूं. आज सभी को आधा हग भेज रहा हूँ…" वीडियो में किंग खान के हाथ में चोट लगी हुई दिख रही है.
ये सिर्फ SRK के लिए ही नहीं, बल्कि उन लाखों फैंस के लिए भी बड़ा पल है, जो उन्हें सालों से पर्दे पर चमकते देख रहे हैं. ये नेशनल अवॉर्ड उनके करियर के लिए बहुत अहम वक्त पर आया है, जब उन्होंने 2023 और 2024 में लगातार हिट फिल्मों के साथ शानदार वापसी की और फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया. "आधा हग" भले ही SRK का क्लासिक अंदाज़ हो, लेकिन इसके पीछे छुपा उनका पूरा दिल ही इस जीत को सच में खास बनाता है.
बता दें कि शाहरुख खान करीब 35 वर्षों से फिल्म जगत में हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में की थी और उस समय टेलीविजन में भी काम किया, जब यह माध्यम भारत में अपनी जगह बना रहा था. बाद में उन्होंने सिनेमा की ओर रुख किया और टेलीविजन से सिनेमा में आने वाले सबसे सफल अभिनेता बन गए. उन्होंने 'दीवाना' से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 'बाजीगर' और 'डर' में खलनायक की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया. इसके बाद उन्होंने सदाबहार लव स्टोरी और मॉर्डन क्लासिक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के साथ खुद को 'किंग ऑफ रोमांस' के रूप में स्थापित किया.
पिछले कुछ वर्षों में शाहरुख ने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने 'पठान' और 'जवान' जैसी एक्शन शैली पर केंद्रित फिल्में कीं, जिन्हें न केवल समीक्षकों से सराहना मिली, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म 'किंग' के सेट पर मांसपेशियों में चोट लगने की खबर आई थी. आखिरी बार 'डंकी' में नजर आए शाहरुख खान को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था. उन्होंने 'किंग' की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी और बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग से एक महीने का ब्रेक लिया है.