शाहरुख खान की सीक्रेट फिल्म का हो गया खुलासा, विक्की डोनर के डायरेक्टर की फिल्म में किंग खान

शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ अपनी फिल्म किंग को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन किंग के बाद अब उनका नाम डायरेक्टर शूजित सरकार की एक फिल्म से जुड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की सीक्रेट फिल्म का हो गया खुलासा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ अपनी फिल्म किंग को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन किंग के बाद अब उनका नाम डायरेक्टर शूजित सरकार की एक फिल्म से जुड़ा था. हालांकि इसके लेकर शाहरुख खान की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन खुद शूजित सरकार ने बता दिया है कि वह किंग खान के साथ एक फिल्म बना रहे हैं. शूजित सरकार विक्की डोनर, पिंक और गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में दे चुके हैं.

शूजित सरकार ने शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्मों को लेकर अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'शाहरुख के साथ फिल्म करना हमेशा ही मजेदार होता है. हमने खूब मस्ती की. वह शानदार और बिल्कुल फिट लग रहे थे. वह करीब आठ घंटे तक सेट से बाहर नहीं गए. हमने इसे एक ही बार में शूट किया. मैंने उन्हें बताया कि मुझे कोलकाता में उनकी एक कॉफी टेबल बुक रिलीज करने का मौका मिला है. वह बहुत खुश हुए और हमने इस बारे में बात की.'

बात करें शाहरुख खान की फिल्म किंग की तो जब से फिल्म किंग की घोषणा हुई है, तब से इसे लेकर चर्चा काफी तेज है. शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान अभिनीत इस फिल्म के बारे में बताया गया था कि किंग का निर्देशन कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष करेंगे. हालांकि बाद में अपडेट आया कि फिल्म का निर्देशन निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख को 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में निर्देशित किया था, जो 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Canada Election Result 2025 | Donald Trump | Russia Ukraine War | NDTV