'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान ने सबके सामने गाया दीपिका पादुकोण के लिए रोमांटिक गाना, कहा- 'तुम को पाया है तो..'

फिल्म पठान सिर्फ पांच दिनों में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर बन गई है. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शानदार सफलता के बाद पठान की पूरी स्टार कास्ट पहली बार मीडिया से रूबरू हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान ने सबके सामने गाया दीपिका पादुकोण के लिए रोमांटिक गाना
नई दिल्ली:

फिल्म पठान सिर्फ पांच दिनों में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर बन गई है. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शानदार सफलता के बाद पठान की पूरी स्टार कास्ट पहली बार मीडिया से रूबरू हुई है. फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने पठान से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया है. फिल्म पठान के सेट पर दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान से जुड़ी खास बातें बताई. 

सोमवार को फिल्म पठान की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया है कि शाहरुख खान अच्छा गाना गाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म के सेट पर खाना बनाकर खिलाया. हालांकि शाहरुख खान ने दीपिका के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाना भी गाया. किंग खान ने फिल्म ओम शांति ओम का गाना 'तुम को पाया है' गाया है. इसके अलावा शाहरुख खान ने और भी ढेर सारी बातें की. 

आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान का क्रेज दुनिया में छाया हुआ है. जहां फिल्म रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने भारत और दुनिया में 200 और 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं अब यह आंकड़ा पांचवे दिन बढ़ चुका है. दरअसल, रविवार यानी छुट्टी का दिन होने के कारण पठान की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं अब फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर शाहरुख के फैंस की खुशी डबल होने वाली है. दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने रिलीज के पांचवें हिंदी में 58.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने पहले पांच दिन में सिर्फ भारत में 271 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad