IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 का उद्घाटन इवेंट धमाकेदार तरीके से शुरू होने वाला है. जिसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान जैसे बड़े बड़े सेलिब्रेटीज के शामिल होने की संभावना है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये शानदार इवेंट आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज का तड़कता भड़कता अंदाज होगा. जिसमें क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. सलमान खान इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' मूवी का प्रमोशन भी करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं इस रंगारंग आगाज के साथ और क्या क्या होगा इस इवेंट में खास.
आईपीएल 2025 इनॉग्रेशन इवेंट: डेट, टाइम और वेन्यू
आईपीएल 2025 का इनॉग्रेशन इवेंट 22 मार्च 2025 को शाम 6:00 बजे IST होगा. इसके ठीक पहले आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. ये इवेंट कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जो आईपीएल सीजन की शुरुआत के लिए एक शानदार स्थान भी माना जाता है. आईपीएल के इस सीजन में 74 मैच होंगे और ये 25 मई 2025 तक चलेगा. जो भारत के 13 विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट आप जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं दुनियाभर के दर्शक इसका लुत्फ ले सकेंगे.
बॉलीवुड सितारे और जश्न
शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान का इस इवेंट में शामिल होना इसे और भी खास बना देगा. शाहरुख खान, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर्स में से एक हैं, अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए मैच का हिस्सा बनेंगे. उनकी मौजूदगी KKR के लिए एक बड़ा उत्साह का कारण बनेगी. प्रियंका चोपड़ा, जो एक ग्लोबल सुपरस्टार हैं. इस इवेंट में अपनी मौजूदगी से इस इवेंट को ग्लोबल बना देंगी. हालांकि इस इवेंट में वो कुछ पेशकश देंगी या नहीं. या, फिर बतौर होस्ट शामिल होंगी. ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. सलमान खान अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए इस इवेंट का इस्तेमाल करेंगे. जिसके बाद फिल्म को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और संजय दत्त भी इवेंट में शामिल होंगे. साथ ही, अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जैसे सितारे भी परफॉर्म कर सकते हैं. इसके अलावा, अमेरिकी बैंड OneRepublic के आने की भी संभावना जताई जा रही है. जो इस इवेंट में चार चांद लगाएंगे