Shah Rukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan: बॉलीवुड में तीन सुपरस्टार खान हैं और तीनों की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि जब भी इनकी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो तभी से फैंस के बीच इन्हें लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. मगर एक साल ऐसा है जब सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान अपनी फिल्म लेकर आए थे और फ्लॉप साबित हुई थी. इस साल तीनों की किस्मत पर ही ग्रहण लग गया था. शाहरुख खान ने तो 2018 के बाद से एक्टिंग से दूरी तक बना ली थी. आइए आपको तीनों खान की इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
सलमान खान की रेस 3
सलमान खान की साल 2018 में रेस 3 आई थी. इस फ्रेंचाइजी की बाकी दो फिल्में हिट साबित हुई थी. रेस 3 को सलमान ईद के मौके पर लेकर आए थे. इस फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 185 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 169.5 करोड़ की कमाई की थी.
आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
दिवाली के मौके पर आमिर खान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान लेकर आए थे. इस फिल्म ने पहले दिन तो शानदार कमाई की थी लेकिन उसके बाद फ्लॉप हो गई थी. आमिर खान शॉक्ड हो गए थे कि उनकी ये फिल्म फ्लॉप कैसे हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने सिर्फ 150 करोड़ की कमाई की थी.
शाहरुख खान की जीरो
साल के आखिर में शाहरुख खान लेकर आए थे जीरो. जीरो में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आईं थीं. शाहरुख का जीरो में लोगों को अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. जीरो ने इंडिया में करीब 90 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म करीब 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी.
2018 है वो साल जब बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, आमिर और शाहरुख की फिल्मों को लगा था ग्रहण, कोई भी नहीं दे पाया था हिट
साल 2018 में तीनों खान अपनी फिल्म लेकर आए थे और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. आपको इन्हीं फिल्मों के बारे में बताते हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
Shah Rukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan: 2018 में किसी खान की फिल्म नहीं हुई हिट
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Kerala में Train पर गिरा विशाल पेड़, Thrissur में हादसा टला, यात्रियों की जान बची | Breaking News
Topics mentioned in this article