स्विट्जरलैंड पहुंचे शाहरुख खान, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की यादों पर NDTV से बोले-  90 के दशक के अंत में यहां...

शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पार्डो अल्ला कैरियर अवॉर्ड मिला है, जिसके बाद उन्होंने NDTV से बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shah Rukh Khan: स्विट्जरलैंड में शाहरुख खान से NDTV की बातचीत

नई दिल्ली:

शाहरुख खान स्विट्जरलैंड में हैं. जहां वह किसी फिल्म की शूटिंग या वेकेशन नहीं बल्कि एक बार फिर भारत को गौरवान्वित करने पहुंचे हैं. दरअसल, किंग खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पार्डो अल्ला कैरियर अवॉर्ड हासिल करने  वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके चलते वह फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में सम्मान प्राप्त करने के लिए स्विटजरलैंड पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने NDTV से बातचीत में दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगी की स्विट्जरलैंड की यादों को याद किया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यहां पर डर और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. 

फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान ने NDTV की अबीरा धर राव से बात की. खूबसूरत लोकेशन पर अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा है. जब मैं यहां होता हूं, तो यहां थोड़ी गर्मी होती है. आमतौर पर, यह बहुत ठंडा और अच्छा होता है." 

इसके बाद स्विट्जरलैंड में अपनी सबसे प्यारी याद के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने याद करते हुए कहा, "यहां आना, मिस्टर यश चोपड़ा के साथ काम करना और जो कुछ भी हमने किया - वह वास्तव में अच्छा था. हमने 90 के दशक के अंत में यहां काम करना शुरू किया था... स्विट्जरलैंड आना एक बड़ी बात थी और फिर अब, जब मैं इतने सालों बाद यहां आता हूं, तो लोग उन फिल्मों को याद करते हैं."

Advertisement

आगे जब होस्ट ने कहा कि उन्होंने उन सभी जगहों पर जाने का प्लान किया है जहां डीडीएलजे की शूटिंग हुई है ताकि वह उन यादगार पलों को फिर से जी पाएं तो शाहरुख खान ने जवाब में कहा, "मुझे वहां से तस्वीरें भेजना. बहुत समय हो गया है. मुझे वे याद नहीं हैं. इसलिए, मुझे तस्वीरें भेजना." इसके अलावा उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में आकर "बहुत खुश" हैं और कहा, "मुझे इस जगह की सहजता पसंद है, जिस गरिमा के साथ वे पुरस्कार समारोह करते हैं, मैं यहां आकर बहुत खुश हूं." 

Advertisement