Pathaan के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद Shah Rukh Khan ने खोला सबसे बड़ा राज, बोले- मेरे साथ साजिश रची गई

शाहरुख खान ने अब एक वीडियो में शेयर किया है कि 'पठान' की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक साजिश रची गई थी. जिसके बारे में उन्होंने अब बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख खान ने पठान से जुड़ी इस साजिश का किया खुलासा
नई दिल्ली:

पठान में ट्रू-ब्लू एक्शन हीरो के रूप में अपनी बारी से शाहरुख खान ने विश्व स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया है. शाहरुख ने फिल्म के सुपरहिट चार्टबस्टर गाने 'झूमे जो पठान' में अपने ऐट पैक एब्स भी दिखाए हैं और एक्टर का कहना है कि वह खुश हैं कि युवाओं को उनकी बॉडी 'कूल' लगती है. शाहरुख कहते हैं, 'जब वे (निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस) झूमे जो पठान गाना कर रहे थे, तो मुझे लगता है कि मुझे शर्टलेस करने की साजिश रची गई थी. ऐसा कोई रास्ता नहीं था कि मैं इसे करने के बारे में निश्चित था (अपनी शर्ट उतारना) लेकिन फिर उन्होंने मुझसे ऐसा करवाया!'

‘पाप' में जॉन अब्राहम की हीरोइन उदिता गोस्वामी का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख फैंस बोले- स्टनिंग

शाहरुख खान आगे बताते हैं, 'मुझे लगता है कि यह पहले से ही योजनाबद्ध था कि धीरे-धीरे वे मेरे बटन खोलना शुरू कर देंगे. मैंने एब्स के साथ अपने सिग्नेचर स्टेप्स कभी नहीं किए हैं! तो, हां, इसमें बहुत सारे टेक लगे, बहुत सारे टेक लगे. मैं अब बहुत खुश हूं जब युवा, मेरे बच्चे मुझे स्क्रीन पर देखते हैं और कहते हैं कि कूल बॉडी पापा! मुझे बहुत खुशी हो रही है लेकिन यह वास्तव में डरावना है. मुझे नहीं पता कि मैं इसे दोबारा कर पाऊंगा या नहीं.'

Advertisement

Advertisement

पठान अब दुनिया भर में हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 963 करोड़ की कमाई की है, और यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. पठान, आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article