शाहरुख खान ने इस साल पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. वह अब तक अपने करियर में कई शानदार फिल्में कर चुके हैं. वह डॉन और डॉन 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग कर दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. शाहरुख खान के फैंस डॉन 3 का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म को लेकर अब ऐसी खबर आई है, जिसको जानने के बाद शाहरुख खान के फैंस निराश हो गए हैं. दरअसल किंग खान डॉन 3 में काम करने से मना कर दिया है.
शाहरुख खान की ओर से फिल्म को रिजेक्ट करने बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. अभिनेता के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई फैंस ने बोल रहे हैं कि नो शाहरुख नो डॉन 3. यहां देखें शाहरुख खान के फैंस के लिए रिएक्शन-
बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान की यह फिल्म इस साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक एलटी कर रहे हैं. शाहरुख खान की साथ इस फिल्म में 19 स्टार्स भी नजर आने वाले हैं, जिसे जानने के बाद किंग खान के फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ सकती है. फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणी, सान्या मल्होत्रा, कॉमेडियन योगी बाबू, लहर खान, अशलेशा ठाकूर, ऋतुजा शिंदे, आलिया कुरैशी, केनी बसुमतारी, रिद्धि डोगरा, संगय त्शेल्ट्रिम, जाफर सादिक, रवि राज काडें, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य और सुखविंदर ग्रेवाल नजर आने वाले हैं.
शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की