आर्यन खान के D'Yavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000- 2000 वाले भी बना दो...? फैन के सवाल पर शाहरुख खान का जवाब देख हंसेंगे आप

आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D’Yavol X के महंगे कपड़ों के चलते सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए थे. वहीं अब पिता शाहरुख खान ने भी इस ब्रांड के कपड़ों पर अपना रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड के कपड़ों की कीमत पर शाहरुख खान का रिएक्शन
नई दिल्ली:

हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपना लक्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड D'YAVOL X का कलेक्शन लॉन्च किया था, जिसके ऊंची कीमतों के बावजूद वह पूरा बिक गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर इस कपड़ों की कीमतों को लेकर मीम्स वायरल हुए थे. लेकिन फैंस, फैमिली और दोस्तों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था. इसी बीच जवान के पोस्टर रिलीज पर शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन में फैंस ने किंग खान से ब्रांड के सस्ते कपड़े का कलेक्शन लॉन्च करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने भी रिएक्शन दिया है. 

आस्क एसआरके सेशन में एक फैन ने पूछा कि  "ये D'Yavol X के जैकेट थोड़ा सा 1000- 2000 वाले भी बना दो...वो वाले खरीदने में तो घर चला जाएगा #AskSRK, इस पर जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "ये D'Yavol X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे... कुछ करता हूं..!! एक्टर के इस जवाब पर फैंस ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं. 

Advertisement

आर्यन खान का लक्जरी ब्रांड कलेक्शन 30 अप्रैल को लॉन्च हुआ था, जिसमें हर एक जैकेट की कीमत 2,00,555 रुपये थी. हालांकि महंगी कीमत होने के बावजूद घंटों में ही यह पूरा कलेक्शन बिक गया, जो कि हैरानी वाली बात थी.

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि इस स्ट्रीटवियर कपड़ों के ब्रांड के एड को जहां आर्यन खान ने डायरेक्ट किया था तो वहीं इसमें वह खुद पिता शाहरुख खान के साथ एक्टिंग करते हुए दिखे थे. इस पर फैंस भी काफी एक्साइटेड हुए थे. इतना ही नहीं सेलेब्स करण जौहर, गौरी खान, सुहाना खान, आलिया भट्ट ने इस विज्ञापन पर अपना रिएक्शन दिया था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. 

Advertisement

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?