'ये न हिंदू न मुसलमान हैं, ये शाहरुख खान हैं', बर्थडे पर ऐसी बात सुन किंग ने दिया ऐसा रिएक्शन, खुशी से चिल्लाने लगे फैंस

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर लाखों फैंस सहित तमाम फिल्मी सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. किंग खान के घर पर भी हजारों फैंस की भीड़ देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान से जुड़ी एक खास बात सुन फैंस जोर-जोर से चीखने लगे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बुधवार 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर लाखों फैंस सहित तमाम फिल्मी सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. किंग खान के घर पर भी हजारों फैंस की भीड़ देखने को मिली. वहीं जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस से मुखातिब होने के लिए शाहरुख खान ने मुंबई में एक खास इवेंट रखा. इस इवेंट में उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. इवेंट में शाहरुख खान से जुड़ी एक खास बात सुन फैंस जोर-जोर से चीखने लगे.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में किंग खान स्टेज पर अपने कई सारे फैंस से घिरे दिखाई दे रहे हैं. वहीं इवेंट की होस्ट अभिनेता के बारे में कुछ ऐसा कहती हैं कि हर कोई खुशी से चीखने लगता है. होस्ट घुटने के बल बैठकर शाहरुख खान का इवेंट में स्वागत करते हुए कहती हैं, 'ये न हिंदू न मुसलमान हैं, ये शाहरुख खान हैं.' होस्ट की यह बात सुन शाहरुख खान के फैंस चीखने लगते हैं. 

Advertisement

वहीं शाहरुख खान भी होस्ट की यह बात सुन उन्हें अभिवादन करते हुए उठने के लिए हाथ देते हैं. सोशल मीडिया पर सुपरस्टार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म पठान के टीजर को रिलीज किया गया, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

'मन्नत' से एक बार फिर दिखा शाहरुख खान का जलवा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor