वैष्णो देवी मंदिर पहुंच शाहरुख खान ने लगाया माथे पर टीका, फैंस के बीच फिर से छाए किंग खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान मंदिर से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. वहीं शाहरुख खान के वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली थी, लेकिन किंग खान की एक तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान मंदिर से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. वहीं शाहरुख खान के वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली थी, लेकिन किंग खान की एक तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसमें उनके माथे में मंदिर का लगा टीका दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ट्विटर पर दिग्गज अभिनेता के एक फैन क्लब ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दावा किया गया है कि शाहरुख खान की यह तस्वीर वैष्णो देवी मंदिर के अंदर की है. तस्वीर में किंग खान अपने दो फैन के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में शाहरुख खान को ऊनी कपड़े पहने दो फैंस के साथ मुस्कुराते देखा जा सकता है. अभिनेता ने डार्क कलर का स्वेटशर्ट, डेनिम और टोपी पहन रखी है. उन्होंने अपने माथे पर टीका भी लगाया हुआ है, जो जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय तीर्थ स्थान की उनकी यात्रा का प्रतीक है. 

गौरतलब है कि शाहरुख रविवार और सोमवार की रात को वैष्णो देवी मंदिर गए थे. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सोमवार को फिल्म का पहला गाना बेशर्म रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म पठान से शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा