जवान की सफलता के बाद गणपति के दर्शन करने लालबागचा राजा पहुंचे शाहरुख खान, किंग खान का दिखा अलग अंदाज

शाहरुख खान इन दिनों जवान की सफलता का आनंद लेकर रहे हैं. फिल्म की सफलता के बीच किंग खान गुरुवार को मुंबई के लालबागचा राजा पहुंचे. यहां उन्होंने गणपति के दर्शन किए. दर्शन करते हुए शाहरुख खान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जवान की सफलता के बाद गणपति के दर्शन करने लालबागचा राजा पहुंचे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान इन दिनों जवान की सफलता का आनंद लेकर रहे हैं. फिल्म की सफलता के बीच किंग खान गुरुवार को मुंबई के लालबागचा राजा पहुंचे. यहां उन्होंने गणपति के दर्शन किए. दर्शन करते हुए शाहरुख खान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके बेटे अबराम भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान मीडिया के सामने तस्वीरें क्लिक करवाते हुए भी नजर आए हैं. इस साल जवान किंग खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए शाहरुख खान की वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो में किंग खान को सफेद कुर्ते में देखा जा सकता है. उनके साथ छोटे बेटे अबराम रेड कलर के कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. शाहरुख खान से पहले बुधवार को अभिनेता विक्की कौशल भी लालबागचा राजा के दर्शन करने गए थे. बात करें शाहरुख खान की जवान की तो भारत में इस फिल्म ने 518..28 करोड़ की कमाई की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने दुनियाभर में 900.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है.

कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की, जिसके बाद वीकली कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. नौवें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़ और 13वें दिन 14.4 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है. वहीं 14वें दिन की कमाई रिलीज से अब तक की जवान की सबसे कम कमाई है, जो फैंस को हैरान कर सकती है. 

Featured Video Of The Day
ISIS Module पर आया Delhi Police का बयान, पकड़े गए 5 आतंकी कर रहे थे बड़ी साजिश