'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर देख शाहरुख खान ने की करण जौहर की तारीफ, बोले- तुम ही लोगों के दिलों में प्यार को जगा सकते हो

फिल्म निर्माता करण जौहर एक बार फिर से अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर देख शाहरुख खान ने की करण जौहर की तारीफ
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता करण जौहर एक बार फिर से अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' काफी समय से चर्चा में हैं. मंगलवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. जिसको दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. वहीं टीजर रिलीज करने के बाद करण जौहर के खास दोस्त शाहरुख खान ने उनके लिए सोशल मीडिया  पर खास पोस्ट लिखा है. 

शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. किंग खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर शेयर करते हुए करण जौहर के लिए एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में दिग्गज अभिनेता ने लिखा, 'वाह करण, एक फिल्मकार के तौर पर तुम्हें 25 साल हो गए हैं. तुम एक लंबा सफर तय कर चुके हो बेबी! तुम्हारे पिता और मेरे दोस्त टॉम अंकल (यश चोपड़ा) इसे स्वर्ग से देख रहे होंगे. वह बेहद खुश होंगे और तुम पर गर्व महसूस कर रहे होंगे.'

Advertisement

किंग खान ने आगे लिखा, 'मैंने तुम्हें हमेशा ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है क्योंकि एक तुम ही हो, जो अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में प्यार को जगा सकते हो और उन्हें प्यार करने पर मजबूर कर सकते हो. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर बेहद खूबसूरत है. सभी कास्ट और क्रू के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.' सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 
 

Advertisement

करण देओल की शादी में Salman Khan और Aamir Khan का 'अंदाज अपना अपना'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए