शाहरुख खान की 'पठान' का बदलेगा नाम ? किंग खान की फिल्म को लेकर इस एक्टर का बड़ा दावा

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. चार साल बाद इस फिल्म से अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में पठान की फिल्म के गाने रिलीज हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान की 'पठान' का बदलेगा नाम ?
नई दिल्ली:

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. चार साल बाद इस फिल्म से अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में पठान की फिल्म के गाने रिलीज हुए हैं. जिनको लेकर काफी विवाद हुआ है. कई संगठनों ने फिल्म के गाने का विरोध किया है. इतना ही नहीं कुछ ने शाहरुख खान की फिल्म का नाम बदलने और बॉयकॉट करने तक की अपील की है. अब फिल्म पठान को लेकर एक बार बड़ी खबर आ रही है. 

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने अपने दावा किया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम बदला जाएगा. यह बात उन्होंने सोशल मीडिया पर जरिए की है. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इसके जरिए बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू देने के अलावा सितारों के बारे में भी खास खुलासे करते रहते हैं. अब केआरके ने दावा किया है कि पठान के निर्माता फिल्म का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं. 

Advertisement

केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आदित्य चोपड़ा और शाहरुख फिल्म पठान का नाम और रिलीज डेट भी बदलने की सोच रहे हैं. आधिकारिक घोषणा सोमवार को आ सकती है.' सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको पता दें कि फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. किंग खान की यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुई था. इस गाने को दीपिका और शाहरुख खान के फैंस ने पसंद किया तो वहीं गाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 25 बड़े UPDATES | India Pakistan Tension | PM Modi | NDTV