इस मजबूरी ने किंग खान की पत्नी को बना डाला इंटीरियर डिजाइनर, शाहरुख खान ने बताई गौरी खान की इनसाइड स्टोरी

एक दौर ऐसा भी था कि शाहरुख खान और गौरी खान ने इस बड़े से घर को अपना बना तो लिया था लेकिन उसकी सजावट कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे थे. बस यहीं से शुरू हुआ था गौरी खान का इंटीरियर डिजाइनर बनने का सफर.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख को याद आए पुराने दिन, बताया गौरी के डिजाइनर बनने की कहानी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान का आलीशान आशियाना मन्नत, मुंबई जाने वाले हर फैन के लिए आकर्षण का केंद्र है. आज की तारीख में मन्नत किसी महल से कम नहीं है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था कि शाहरुख खान और गौरी खान ने इस बड़े से घर को अपना बना तो लिया था लेकिन उसकी सजावट कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे थे. बस यहीं से शुरू हुआ था गौरी खान का इंटीरियर डिजाइनर बनने का सफर. खुद शाहरुख खान ने अपने उन दिनों का ये किस्सा शेयर किया है. मौका था गौरी खान की कॉफी टेबल बुक माय लाइफ इन डिजाइन के लॉन्च का.

शाहरुख को याद आए पुराने दिन

कॉफी टेबल बुक की लॉन्चिंग के समय शाहरुख खान ने उन दिनों को याद किया जब बॉलीवुड की इस पावर कपल ने मन्नत खरीदा था. लेकिन मन्नत उन्हें जिस हाल में मिला था उसे जन्नत बनाने के लिए उन्हें काफी रेनोवेशन के साथ ही खर्चा करना पड़ा. बकौल शाहरुख खान तब उन्होंने एक इंटीरियर डिजाइनर को बुलाया भी कि वो मन्नत को डिजाइन कर सके. लेकिन उसकी फीस सुन उन्होंने कदम पीछे हटा लिए क्योंकि डिजाइनर की फीस शाहरुख खान की महीने भर की कमाई से भी ज्यादा थी.

Advertisement

गौरी ने संभाला जिम्मा

इसके बाद शाहरुख खान गौर खान से ही घर डिजाइन करने की पेशकश की. उसके बाद गौरी खान ने अपने तरीके से मन्नत को डिजाइन करना शुरू किया. काफी समय तक दोनों अपने इस आशियाने को सजाने के लिए छोटी छोटी चीजें खरीदते रहे. शाहरुख खान ने बताया कि यहां से गौरी खान के इंटीरियर डिजाइनर बनने की शुरुआत हुई और वो एक प्रोफेशनल और कामयाब इंटीरियर डिजाइनर बनने में कामयाब हुईं. पत्नी की तारीफ करते हुए शाहरुख खान ने ये भी कहा कि शुरूआती दिनों में गौरी खान इस काम में इतना बिजी रहीं कि उन्हें अपने हुनर की तरफ ध्यान देने का मौका ही नहीं मिला. ये कॉफी टेबल बुक गौरी खान के उसी सफर की यादें हैं.

Advertisement

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए