शाहरुख खान और सुहाना की फिल्म का बदला निर्देशक, अब ये डायरेक्टर बनाएगा एक्शन फिल्म

शाहरुख खान ने पिछले साल तीन बड़ी हिट फिल्में दी थीं. इसके बाद से किंग खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का नाम किंग है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की फिल्म का बदला निर्देशक
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने पिछले साल तीन बड़ी हिट फिल्में दी थीं. इसके बाद से किंग खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का नाम किंग है. किंग में वह बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देने वाले हैं. अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जान शाहरुख खान के फैंस हैरान हो सकते हैं. दरअसल किंग के निर्देशक की छुट्टी कर दी गई है और अब यह फिल्म पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. 

किंग का निर्देशन पहले सुजॉय घोष कर रहे थे. लेकिन अब वह इस फिल्म से हट गए हैं. हालांकि किंग से उन्होंने डायरेक्टर की कुर्सी क्यों छोड़ी इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार उनकी जगह पर पठान और वॉर जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद किंग की कमान संभालेंगे. सूत्रों ने बताया है कि शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े संयोजनों में से एक हैं, और किंग में फिर से साथ आने के लिए तैयार हैं. 

इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म की तैयारी पिछले 6 महीनों से चल रही है, क्योंकि सिद्धार्थ आनंद और उनकी टीम ने दुनिया भर में कई दौर की रेकी की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टंट निर्देशकों के साथ पाथ-ब्रेकिंग एक्शन सीक्वेंस भी तैयार किए हैं. किंग मार्च 2025 में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि फिल्म किंग में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News