शाहरुख खान भी होंगे अनजान मगर उनकी वजह से इन लोगों का चलता है घर, बोले- किंग खान ने बिना हम कुछ नहीं

कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इनडायरेक्टली शाहरुख खान की वजह से अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं और अपना घर चला रहे हैं. वो भी आज से नहीं बल्कि बीस बीस सालों से

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की वजह से इन छोटे दुकानदारों को नसीब होती है दो वक्त की रोटी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान इतने बड़े सितारे बन चुके हैं कि वो अब अपनी करोड़ों की कंपनी में कई लोगों को काम देते हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस तो है ही उसके अलावा और भी बिजनेस में शाहरुख खान एक्टिव हैं. और, उनकी पत्नी गोरी खान खुद भी एक बिजनेस वुमन हैं. इस लिहाज से माना जाए तो शाहरुख खान और गौरी खान सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इनडायरेक्टली शाहरुख खान की वजह से अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं और अपना घर चला रहे हैं. वो भी आज से नहीं बल्कि बीस-बीस साल से.  

इन लोगों का चलता है घर

शाहरुख खान के घर के बाहर हर रोज कई फैन्स जमा होते हैं. ऐसे फैंस की भीड़ बहुत से वेंडर्स के लिए आय का जरिया बने हुए हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के घर के बाहर कुछ वेंडर्स खड़े हैं. जो किंग खान के फैन्स को सामान बेचते हैं. इसमें से कोई नमकीन बेच रहा है तो कोई कुल्फी बेच रहा है. ऐसे ही एक वेंडर ने बताया कि वो यूपी से मुंबई रोजगार की तलाश में आए थे. उसके बाद से वो शाहरुख खान के घर के बाहर दुकान लगा रहे हैं. उनकी फैन्स की बदौलत वो कमाई कर पाते हैं. एक आइसक्रीम वेंडर ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों से उन लोगों का घर मन्नत के ही भरोसे चल रहा है.

Advertisement

मन्नत पर रोज लगता है फैंस का मेला

आपको बता दें कि मुंबई में शाहरुख खान के घर का नाम मन्नत है. जिसे देखने के लिए रोजाना कई फैन्स मन्नत के बाहर पहुंचते हैं. इस दौरान ये उम्मीद भी रहती है कि आते जाते शाहरुख खान की झलक भी दिख ही जाएगी. इसी तमन्ना के साथ मन्नत के बाहर पहुंचने वाले लोग कभी नमकीन खरीदते हैं तो कभी कुछ और सामान खरीदते हैं. जिसकी वजह से इन लोगों का घर चलता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वाले शख्स का असली नाम क्या है?