आलीशान बंगले के ही नहीं बल्कि इन 12 लग्जरी कारों के मालिक हैं शाहरुख खान, कलेक्शन में शामिल हैं, इतने करोड़ों की कार

सिर्फ बंगला ही नहीं शाहरुख खान का कारों का बेड़ा भी किसी राजा महाराजाओं के आलीशान काफिले से कम नहीं है. जिसमें एक से बढ़कर एक महंगी और आलीशान कारें शामिल हैं.आप भी अगर शाहरुख खान के बिग फैन हैं तो जान लीजिए कि खजाने में कौन कौन सी कारें शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानें बादशाह के खजाने में कौन कौन सी कारें शामिल हैं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लाइफस्टाइल वाकई किसी बादशाह से कम नहीं है. उनके बंगले मन्नत की एक झलक हासिल करना मुंबई आने वाले उनके हर फैन की विशलिस्ट में शामिल रहा है. सिर्फ बंगला ही नहीं शाहरुख खान का कारों का बेड़ा भी किसी राजा महाराजाओं के आलीशान काफिले से कम नहीं है. जिसमें एक से बढ़कर एक महंगी और आलीशान कारें  शामिल हैं. आप भी अगर शाहरुख खान के बिग फैन हैं तो जान लीजिए कि बादशाह के खजाने में कौन कौन सी कारें शामिल हैं.

रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज

पठान की जबरदस्त कामयाबी के बाद शाहरुख खान ने ये  शानदार कार खरीदी है. जिसकी कीमत दस करोड़ रु. बताई जा रही है. ये कार रॉल्स रॉयस के एक्सक्लूसिव वेरिएंट में से एक है. जिसका इंजन काफी पावरफुल भी है.

हुंडई क्रेटा

शाहरुख खान इस कोरियन कार के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं. जिसकी तरफ से शाहरुख खान को एक दम नई सेकंड जेनरेशन ह्यूंडई क्रेटा भी मिली हुई है. जिसकी पहली झलक साल 2020 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में दिखाई दी थी. इस कार की कीमत 17 लाख 80 हजार है.

मित्सुबिशी पजेरो

ये कार बेसिक एसयूवी में शामिल है. इसके बावजूद कई लोगों की पसंद होती है. ये गाड़ी हालांकि अब बनती नहीं है लेकिन स्टाइल और ऑफ रोडिंग फीचर के लिए पसंद की जाती है.

टोयोटा लैंड क्रूजर

शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के बहुत से सेलिब्रिटी की पसंद है. इस कार की कीमत डेढ़ करोड़ रु. तक है.

लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट

ये दोनों कारें अपनी क्राफ्ट्समैनशिप के लिए मशहूर हैं. शाहरुख खान के पास रेंज रोवर वॉग सीरीज की फ्लैगशिप कार शाहरुख खान के पास सफेद रंग में मौजूद है. जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रु. है.

न्यू ऑडी ए8एल

नई तकनीक से लेस न्यू ऑडी ए8एल भी शाहरुख खान के बेड़े में शामिल है.

बीएमडब्ल्यू आई8

2.14 Cr की ये कार भी शाहरुख खान के आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा है.

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कनवर्टएब्ल

शाहरुख खान के गैरेज में 1.19 करोड़ की ये गाड़ी भी शामिल है.

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार

ये कार शाहरुख खान की फेवरेट कार मानी जाती है. क्योंकि, वो अक्सर इस कार से ही घूमते देखे जाते हैं. इसकी कीमत 2.80 करोड़ रु. है.

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

टू डोर वाली ये कार प्रीमियम डिजाइन की कारों में से एक है. जिसकी कीमत 3.57 करोड़ रु. है.

रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे

7.60 करोड़ रु की ये कार शाहरुख खान की कीमती कारों में से एक है.

बुगाटी वेरॉन

12 करोड़ रु. की ये कार दुनियाभर की सबसे तेज रफ्तार कारों में से एक है.

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India