24 साल की उम्र में उजड़ चुका था था शाहरुख खान का परिवार, साथ में थी बस एक बहन, उस वक्त किंग खान ने लिया था एक फैसला

शाहरुख खान ने बहुत ही कम उम्र में अपने माता पिता को खो दिया था. उनके जाने के बाद शाहरुख के साथ केवल उनकी बहन ही सहारा थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान ने कम उम्र में खो दिए थे मां-बाप
Social Media
नई दिल्ली:

दुबई में हुए ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान ने अपने करियर और जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. तीन दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे शाहरुख ने बतौर एक्टर अपने शुरुआती सालों के बारे में बात की और बताया कि उस समय किस चीज ने उनके दृढ़ संकल्प को बढ़ाया. चैट के दौरान जब शाहरुख से उनके बैग्राउंड और उनके नजरिए में आए बदलाव और एक शख्स के तौर पर उनके तैयार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा था, तब मेरे माता-पिता का निधन हो गया. मेरे पिता का निधन तब हुआ जब मैं 14 साल का था. मेरी मां का निधन तब हुआ जब मैं 24 साल का था. इस तरह मैंने उन्हें 10 साल में खो दिया. मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी. मेरे साथ एक बहन थी. इस दुनिया में सिर्फ हम दोनों ही बचे थे." 

'मैं नहीं चाहता था कि मेरे माता-पिता बुरा महसूस करें' 

उन्होंने आगे कहा, "मुझे एक सुबह लगा कि शायद मेरे माता-पिता कहीं हैं... और मैं उनसे फिर जरूर मिलूंगा. वे आसमान के सितारे हैं और मैं उनसे एक बार जरूर मिलूंगा. लेकिन क्या वे अभी परेशान नहीं हैं? कि 'हे भगवान मेरे 24 साल के बच्चे का क्या हो रहा होगा जिसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है?' इसलिए मैंने बहुत मेहनत करना शुरू कर दिया. मैंने सफल होने की मन में ठान ली क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरे माता-पिता को बुरा लगे कि उन्होंने मेरा ख्याल नहीं रखा. चीजों को देखने का यह बहुत अजीब तरीका है...मैं सफल हो जाऊंगा और पलटकर कहूंगा 'मैं अच्छा कर रहा हूं! दोषी महसूस मत करो कि तुम जल्दी मर गए.' अगर मैं जल्दी मर गया तो मुझे बहुत दोषी महसूस होगा. हमारे माता-पिता हमें याद कर रहे होंगे...अब मैं अपने बच्चों के लिए दृढ़ निश्चयी हूं कि उनका जीवन स्वस्थ हो, वे खुश रहें. वे तीनों बहुत सुंदर, बहुत प्यारे और मेहनती हैं.' 

वर्कफ्रंट पर बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में देखा गया था. इसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी थे. वह अब किंग में दिखाई देंगे इसका डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे और उनकी बेटी सुहाना खान लीड रोल में होंगी.
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump | दुनिया के सामने ऐसी बेइज्जती नहीं देखी होगी... Shehbaz एक बेइज्जत-ए-आजम!