'जवान' की रिलीज से 7 दिन पहले दर्शकों को दिखाया जाएगा फिल्म का ट्रेलर, आखिर किस बात का है डर?

Jawan Trailer: शाहरुख खान की जवान का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का लंबा प्रीव्यू रिलीज किया गया है. बेशक वह ट्रेलर ही था, जिसे प्रीव्यू बताकर नए तरीके से प्रमोशन करने की कोशिश की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jawan Trailer: 31 अगस्त को रिलीज होगा 'जवान' का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan Jawan Trailer: शाहरुख खान की जवान का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का लंबा प्रीव्यू रिलीज किया गया है. बेशक वह ट्रेलर ही था, जिसे प्रीव्यू बताकर नए तरीके से प्रमोशन करने की कोशिश की गई. अब फिल्म के निर्माताओं ने जवान का ट्रेलर रिलीज करने की डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में वो क्या बात है जिसकी वजह से फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने में देरी की गई. 

बेशक यह शाहरुख खान और उनकी टीम की फिल्म को प्रमोट करने की अनोखी स्ट्रेटजी हो सकती है. वैसे भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कयास लगाए जा रहे थे. अब मीडिया में कहा जा रहा है फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज होगा. हालांकि शाहरुख खान या रेड चिलीज ऑफिशली का कोई ऐलान नहीं किया है. अब ऐसे में क्या यह कोई स्ट्रेटजी है, या फिर गदर 2 की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ माहौल है.

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट फिल्म मानी जा रही है और इसमें किंग खान डबल रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी. फिल्म जवान का शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?