भाई-बहन, चाचा-चाची, फूफा-फूफी, सभी को शाहरुख खान का तोहफा, 'जवान' की टिकट को किंग खान ने किया फ्री

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बीच जवान ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'जवान' की तीन दिनों के लिए फ्री हुई टिकट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की जवान से अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की कमाई हर दिन शानदार हो रही है. यही वजह है कि शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बीच जवान ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. इस फिल्म की टिकट को फ्री कर दिया गया है. यह ऑफर सिर्फ तीन दिनों के लिए गया है. 

दरअसल जवान की टिकट बाय वन गेट वन फ्री हो गई है. यानी एक टिकट के साथ दूसरी टिकट मुफ्त है. यह फ्री टिकट सिर्फ बुक माय शो पर मौजूद है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. उन्होंने बताया है कि 29 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक जवाब की एक टिकट पर दूसरी टिकट फ्री है. आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुखान की जवान ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जबकि दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया आयाम सेट कर दिया है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 21वें दिन शाहरुख खान की जवान ने केवल 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में जवान की कमाई 576.23 करोड़ हो गया है. 

Advertisement

वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1022 करोड़ पार हो चुका है. इंडिया ग्रॉस 686.15 करोड़ है. 20 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़ और 20वें दिन 4.9 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जो कि बेहद कम थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-US Trade War: Donald Trump का फैसला कैसे America पर भारी पड़ने वाला है | Tariff War