शाहरुख खान ने अपने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट दिए किराए पर, तीन साल में होगी इतनी मोटी कमाई

शाहरुख खान की प्रॉपर्टी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. उन्होंने हिल्स एरिया में मौजूद अपने दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान ने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट दिए किराए पर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा अपनी नेटवर्थ को लेकर भी सर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में उनकी प्रॉपर्टी को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. शाहरुख खान के फैंस भी किंग खान की प्रॉपर्टी के डिटेल्स जानने में लगे रहते हैं. इस बीच शाहरुख खान की प्रॉपर्टी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. उन्होंने अपने पाली हिल एरिया में मौजूद दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट को किराए पर दिया है. बताया जा रहा है कि किंग खान ने अपने इन दोनों अपार्टमेंट को तीन साल की 8.67 करोड़ रुपये किराए पर दिया है. इस बात की जानकारी जैपकी डॉट कॉम के मुताबिक दी गई गहै.

इन कागजात के मुताबिक ये दो डुप्लेक्स पूजा कासा बिल्डिंग की पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं फ्लोर पर है. पहला डुप्लेक्स जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख ने 11.54 लाख रुपये के मासिक किराये पर लिया है. जिसके लिए 32.97 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट की गई है. कागजातों के मुताबिक, यह तीन साल के लिए है.

फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने दूसरा डुप्लेक्स किराये पर लिया है. जिसके लिए शाहरुख खान को 12.61 लाख रुपये प्रतिमाह किराया मिलेगा और तीन साल के लिए 36 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट कराया गया है. इन कागजात के मुताबिक, ये लेन-देन 14 फरवरी, 2025 को अंजाम दिया गया है. इसके लिए 2.22 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट हुई है जबकि रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये दी गई है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत