अमेरिका में एयरपोर्ट जाते हुए बीच रास्ते में शाहरुख खान ने शूट किया था इस फिल्म का गाना, पत्नी गौरी की होने वाली थी डिलीवरी

शाहरुख खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं. खासतौर से प्रेमी जोड़ों के लिए वो गाने अपना प्यार जाहिर करने के लिए बेमिसाल ही रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान रियल में जा रहे थे एयरपोर्ट तब हुई इस गाने की शूटिंग
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं. खासतौर से प्रेमी जोड़ों के लिए वो गाने अपना प्यार जाहिर करने के लिए बेमिसाल ही रहे हैं. किंग खान की दीवानगी जाहिर करने वाला ऐसा ही गाना था फिल्म परदेस का ‘ये दिल दीवाना…' इस गाने की एक खास बात ये थी कि सोनू निगम ने पहली बार शाहरुख खान के लिए कोई गाना गाया था. लेकिन इसके अलावा भी इस गाने की मेकिंग से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं जो पूरी कास्ट एंड क्रू के लिए इसे यादगार बनाती हैं.

एयरपोर्ट जाते समय शूट हुआ गाना

जिस वक्त ये गाना शूट होना था उस वक्त शाहरुख खान जल्द से जल्द अमेरिका से वापस भारत आना चाहते थे, क्योंकि गौरी खान की डिलीवरी होने वाली थी. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई भी समय नहीं बर्बाद करना चाहते थे. ऐसे में ये तय हुआ कि शाहरुख खान एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और बीच रास्ते में ही ये हाई स्पीड सॉन्ग रिकॉर्ड किया जाएगा. खुद शाहरुख खान एक शो में इस गाने की बैकस्टेज स्टोरी बता चुके हैं. सुभाष घई ने भी ये जानकारी दी कि शाहरुख खान के क्लोज अप शूट किए गए. लॉन्ग शॉट्स के लिए उनके बॉडी डबल को यूज किया गया.

ऐसे थे मजेदार स्टेप्स

इस गाने की बाकी शूटिंग के लिए सुभाष घई ने खुद कुछ स्टेप्स तैयार किए और शाहरुख खान को करने के लिए कहे. अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने मंच पर वो स्टेप्स भी करके दिखाए, जो देखने में ब्रेक डांस के कुछ मूव्स नजर आ रहे थे जिसे देख सब हंस पड़े. उसके बाद सुभाष घई ने कहा कि मैंने जो स्टेप्स बताई थी वो शाहरुख खान ने नहीं किए बल्कि अपने ही स्टाइल में डांस किया और स्टेप्स अलग हो गईं. उन्हें ही पसंद भी किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Flood: कमर भर पानी में ज़िंदगी, चौकी पर पक रहा खाना | Begusarai Flood Ground Report
Topics mentioned in this article