Shah Rukh Khan College Degree: जानिए क्यों खास है शाहरुख खान की दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन की डिग्री, 'पठान' को हासिल करने में लगे थे 28 साल

Shah Rukh Khan College Degree: शाहरुख खान ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद शाहरुख खान ने कई सालों तक अपनी डिग्री हंसराज कॉलेज से नहीं ली थी ?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shah Rukh Khan College Degree: जानिए क्यों खास है शाहरुख खान की कॉलेज की डिग्री
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी फैंस हर तरह से वाकिफ हैं. अभिनेता अपने कई इंटरव्यू में स्कूल, कॉलेज और फिल्म इंडस्ट्रे से जुड़े संघर्ष के बारे में खुलकर बोल चुके हैं. शाहरुख खान ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद शाहरुख खान ने कई सालों तक अपनी डिग्री हंसराज कॉलेज (Shah Rukh Khan College Degree) से नहीं ली थी?

साल 1988 में हंसराज कॉलेज में शाहरुख खान ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. लेकिन एक्टर बनने का जनून लिए किंग खान दिल्ली से मुंबई चले गए थे. जिसके बाद वह अपने संघर्ष और फिल्मों में बिजी हो गए, जिसके कारण शाहरुख खान हंसराज कॉलेज से अपनी डिग्री लेना भूल गए. उन्होंने फिर साल 2016 में अपनी फिल्म फैन के प्रमोशन के दौरान अपनी डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल करने के बाद अभिनेता ने मजेदार बात भी कही थी.

दरअसल वह फिल्म फैन के डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ कॉलेज पहुंचे थे. वह शाहरुख खान के साथ हंसराज कॉलेज में ही पढ़ते थे. ऐसे में किंग खान फिल्म फैन का कॉलेज में प्रमोशन और अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. डिग्री लेने के बाद शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा था, 'चूंकि मैंने 1988 से अपनी डिग्री नहीं ली थी, उन्होंने सोचा, 'चलो देते हैं. उन्हें मनीष की डिग्री नहीं मिली. इसलिए, हमें यकीन नहीं है कि उन्होंने कॉलेज पास भी किया है या नहीं.' डिग्री के साथ शाहरुख खान ने अपनी तस्वीरें भी क्लिक करवाई थीं. 

कैमरे के सामने पोज देते नजर आए ऋतिक रोशन

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा