2024 में शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका, इस एक्ट्रेस की वजह से किंग खान को हुआ नुकसान

साल 2024 में एक एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी इन सारे दिग्गज स्टार्स पर भारी पड़ गई है. जो लोकप्रियता के मामले में किंग खान पर भी भारी पड़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2024 में शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका, इनकी वजह से किंग खान को हुआ नुकसान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार की बात करें तो आपके जेहन में सबसे पहले किस एक्टर या एक्ट्रेस का नाम आता है. हो सकता है कि आपका जवाब हो कि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार हैं. जिनका नाम देश ही नहीं विदेशों में भी जाना माना है. भाईजान के फैन हैं तो ये मान सकते हैं कि सलमान खान इस लिस्ट में अव्वल होंगे. और, हीरोइन्स में शायद आपको दीपिका पादुकोण का नाम याद आ जाए. पर साल 2024 में एक एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी इन सारे दिग्गज स्टार्स पर भारी पड़ गई है. जो लोकप्रियता के मामले में किंग खान पर भी भारी पड़ गई है.

कौन है वो एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस हैं तृप्ति डिमरी. जो साल 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट तक को मात दे दी है. आईएमडीबी ने पेज व्यूज के आधार पर टॉप 10 की लिस्ट जारी की है. जिसमें 250 मिलियन व्यूज को काउंट किया गया है. इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी ने टॉप किया है. आपको बता दें कि तृप्ति डीमरी की इस साल बेड न्यूज, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई. लेकिन वो असल सेंसेशन बनी रणबीर कपूर के साथ की हुई मूवी एनिमल के बाद.

Advertisement

टॉप टेन में ये सितारे

अब आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में पहले दस पायदान पर कौन कौन से एक्टर या एक्ट्रेस हैं. पहले नंबर पर तो आप जान ही चुके हैं कि तृप्ति डिमरी काबिज हैं. दूसरे नंबर पर हैं दीपिका पादुकोण. पॉपुलैरिटी के मामले में तीसरे नंबर पर हैं ईशान खट्टर. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पांचवे पायदान पर हैं शोभिता धुलिपाला. छठवें नंबर पर हैं शरवरी वाघ. सातवें नंबर पर हैं ऐश्वर्या राय बच्चन. आठवें नंबर पर हैं समांथा रुथ प्रभु. आलिया भट्ट नौवें नंबर पर हैं और लिस्ट में लास्ट पर हैं प्रभास.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के आवास पर Dinner Politics..! अब यात्रा पर निकलेंगे विपक्षी नेता | Elections Commission