आखिर क्यों ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे? फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया यह जवाब

Pathaan Trailer: बीते दिन यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस को AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के ढेरों सवालों के जवाब दिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पठान के ट्रेलर रिलीज पर बोले शाहरुख खान
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' की चर्चां जोरों पर है. जहां लोग उनकी अपकमिंग फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं तो वहीं फैंस 'पठान' फिल्म का ट्रेलर कब आएगा. ये सवाल पूछते दिख रहे हैं. इसी बीच क्रिसमस पर #asksrk में शाहरुख ने फैंस के इस सवाल को जवाब दे दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस एक बार फिर एक्टर के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

बीते दिन यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस को आस्कएसआरके सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के ढ़रों सवालों के जवाब दिए. वहीं फैंस ने भी लगातार सवाल पूछे, जिनमें शाहरुख के क्रिसमस सेलिब्रेशन से लेकर पठान फिल्म से जुड़े सवाल शामिल थे.

Advertisement

इसी बीच एक फैन ने ट्वीट करते हुए पूछा, शाहरुख आप अपनी फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आखिर क्यों रिलीज नहीं कर रहे? इसके जवाब में शाहरुख ने मजेदार अंदाज में लिखा, ' हाहा... मेरी मर्जी. वो तभी आएगा जब उसे आना होगा.' एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस का भी मजेदार रिएक्शन देखने को मिला है. 

Advertisement

एक के बाद एक सवालों के जवाब दे रहे शाहरुख से एक फैन ने पूछा, 'आपने पिछले कुछ दिनों में क्या किया?' , इस पर शाहरुख बोले- 'शूटिंग कर रहा था.

Advertisement

दूसरे फैन ने पूछा, आपका अभी वजन कितना है? शाहरुख ने लिखा, 70 किलो से थोड़ा कम. तीसरे ने शाहरुख की पठान फिल्म से जुड़ी बॉडी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सर, कितना टाइम लगा? आपको' इस पर शाहरुख बोले 57 साल.

Advertisement

बता दें, शाहरुख करीबन 4 साल बाद बॉलीवुड फिल्म पठान से कमबैक करने वाले हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. वहीं फैंस उनकी फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का Side Effects, India-Pakistan के बीच रुका 22 हजार करोड़ Business