जब 29 साल बाद अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख खान ने बनाया था रिकॉर्ड, लगातार दी थी इतनी फिल्में हिट

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक समय ऐसा था जब शाहरुख ने साल 2004 में इंडस्ट्री पर कब्जा कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब 29 साल बाद अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख खान ने रचा था इतिहास
नई दिल्ली:

रोमांस की जब भी बात आती है तो सबसे पहले शाहरुख खान का नाम सबकी जुबान पर आता है. शाहरुख को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान हैं जिनका चार्म हर जगह रहता है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है और वो हिट रही हैं. शाहरुख के लिए साल 2004 शानदार रहा था. जिसके बाद से वो हर जगह छा गए थे.

अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चले शाहरुख

Better year, Bachchan 1975 or SRK 2004?
byu/naughtyrobot725 inbollywood

अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें दीवार और शोले का नाम जरूर लिया जाता है. जिस साल ये फिल्में आईं थीं उसके बाद बिग बी छा गए हैं. अमिताभ बच्चन की साल 1975 में तीन फिल्में आईं थीं. दीवार, चुपके चुपके और शोले. तीनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अमिताभ बच्चन के ये इतिहास रचने के 29 साल बाद शाहरुख खान ने ये रिकॉर्ड बनाया था.

2004 रहा शानदार

शाहरुख खान की साल 2004 में 3 फिल्में आईं थीं और तीनों ही हिट साबित हुईं. खास बात ये थी कि ये तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की थी जिससे वो लोगों को इंप्रेस कर पाए. शाहरुख खान की मैं हूं ना, वीर जारा और स्वदेश तीनों एक ही साल में रिलीज हुई थी. इन फिल्मों के बाद शाहरुख खान की चांदी हो गई थी. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. मैं हूं ना में शाहरुख के साथ जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव लीड रोल में नजर आए थे. वीर जारा में शाहरुख और प्रीति जिंटा की जोड़ी ने धूम मचा दी थी और स्वदेश की कहानी ऐसी थी कि हर कोई उसमें खो गया था.

Advertisement

बता दें अब शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किंग की तैयारियों में लगे हैं. वो बेटी सुहाना खान के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद राम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा
Topics mentioned in this article