कैंसर से जूझ रही महिला की आखिरी मुराद पूरी कर शाहरुख ने जीता फैन्स का दिल, बोले- जल्दी फिश करी खाने आऊंगा

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बंगाल की रहने वाली 60 साल की एक कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती शाहरुख खान से मिलना चाहती है. ऐसे में शाहरुख ने भी अपने इस डाय हार्ड फैन की तमन्ना पूरी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख ने कैंसर पीड़िता फैन से की बात
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. वहीं शाहरुख भी अपने फैन्स से बेइंतहा प्यार करते हैं और उन्हें कभी भी निराश नहीं होने देते. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बंगाल की रहने वाली 60 साल की एक कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती शाहरुख खान से मिलना चाहती है. शिवानी ने कहा था कि उनकी आखिरी इच्छा शाहरुख से मिलने की है. शिवानी शाहरुख को खाना भी खिलाना चाहती थीं. शिवानी की दिली तमन्ना थी कि सांसें थमने से पहले वे अपने फेवरेट सितारे से मिलें. अपनी इस इच्छा के बारे में बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.

ऐसे में शाहरुख ने भी अपने इस डाय हार्ड फैन की तमन्ना पूरी कर दी. हालांकि शाहरुख ने शिवानी की ये तमन्ना वर्चुअली पूरी की, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे उनसे जल्दी मिलेंगे. बता दें, शिवानी को टर्मिनल कैंसर है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शिवानी ने कहा था कि उन्हें अभी भी शाहरुख से मिलने की उम्मीद है. शाहरुख खान के पेज से एक फोटो वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि शाहरुख ने अपनी इस खास फैन की सारी बातें सुनी और उनसे काफी देर तक बातें की. आज तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवानी कि बेटी ने बताया कि शाहरुख ने उनकी मां से तकरीबन 40 मिनट तक बात की. शाहरुख ने उनकी अच्छी सेहत की दुआ की.

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शाहरुख ने उनसे वादा किया है कि वे उनकी आर्थिक तौर पर भी मदद करेंगे. इसके साथ ही शाहरुख ने उनसे वादा किया कि वे उनसे जल्द ही उनके घर मिलने आएंगे और उनके घर की बनी फिश करी किसी दिन जरूर खाएंगे. शाहरुख ने यह भी कहा कि वे शिवानी की बेटी की शादी में भी शिरकत करेंगे.

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour