डर हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म डर में शाहरुख खान ने निगेटिव रोल किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म डर के लिए आमिर खान पहली पसंद थे. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. इस एक छोटी चीज की वजह से आमिर खान ने यश राज की फिल्म में काम नहीं किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं क्या थी वो वजह ?
सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें वह बता रहे हैं कि आखिर उन्होंने यश राज के निर्देशन में बनी फिल्म डर में काम करने से क्यों बना कर दिया. आमिर खान वीडियो में कहते हैं, डर की स्टोरी मुझे बेहद पसंद थी और रोल भी काफी पसंद था. यश जी एक अच्छे डायरेक्टर हैं. मैंने उनके साथ फिल्म परंपरा की है. मेरा एक प्रिंसिपल कहें या कहें पॉलिसी लेकिन मैं कोई भी फिल्म करता हूं जिसमें दो हीरो या एक से ज्यादा हीरे हैं. तो मैं डायरेक्टर से रिक्वेंस्ट करता हूं कि दूसरे एक्टर को मेरे साथ बैठाकर फिल्म की कहानी सुनाएं.'
Why Aamir Khan Opted out of YRF's Darr: Straight from the Horse's Mouth
by u/Independent_Yam1545 in BollyBlindsNGossip
वीडियो में आमिर खान आगे कहते हैं, मुझे नहीं पता यह सही है या गलत लेकिन में इस पॉलिसी को फॉलो करता हूं. जैसे अंदाज अपना-अपना बन रही थी तो राज ने मुझे और सलमान खान को साथ बैठाकर कहानी सुनाई और रोल बताए थे. ताकि हम दोनों अपने रोल को लेकर संतुष्ट रहें और आगे कोई दिक्कत नहीं हो.लेकिन डर के साथ ऐसा नहीं हो सका. यश ने ऐसा नहीं किया. जिसके कारण मैंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था.' आपको बता दें कि फिल्म डर साल 1993 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ